धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला दानी में एक 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सैपऊ सीएचसी लेकर पहुंचे. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी.
थाना प्रभारी अभिजीत सिंह मीणा ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के गांव नगला दानी में 22 वर्षीय विवाहिता संगीता पत्नी जितेंद्र की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में मृतका के पीहर पक्ष ने नामजद ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीहर पक्ष द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया है कि ससुराल पक्ष के लोग मृतका संगीता को दहेज के लिए आए दिन मारपीट कर यातनाएं देते थे.
जिसे लेकर कई बार पंच-पटेलों के बीच पंचायत भी हुई थी. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने संगीता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और आरोपी घरों के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए.
मामले में सैपऊ पुलिस ने मृतका के शव का राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया है.
वहीं आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.