धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, शनिवार को बसेड़ी थाना क्षेत्र के मूडिक गांव निवासी 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हो गई है. युवक को बाड़ी राजकीय अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है. जहां पर जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया जाएगा. युवक 6 मार्च, 2020 को भीलवाड़ा से अपने गांव आया था. चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने युवक के परिजनों को आइसोलेट कर लिया है. जिनके सैंपल लेकर जयपुर भेजे जाएंगे.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई हॉट स्पॉट क्षेत्र से घूम कर आए 23 लोगों की सूची में से एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शुक्रवार को बाड़ी और धौलपुर जिला चिकित्सालय से भेजे गए सैंपल में से बसेड़ी इलाके के मूडिक गांव के रहने वाले युवक इरफान पुत्र इमाम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बसेड़ी के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धौलपुर जिले में अब कोरोना के 2 मरीज हो चुके हैं. जिससे जिले में सनसनी फैल गई है. वहीं चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर सिंह ने बताया कि बसेड़ी का रहने वाला दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक भीलवाड़ा में एसटीसी करता है. जिला प्रशासन की ओर से जिन 23 लोगों की सूची जारी की गई थी. उनका संबंध दिल्ली से होकर आना बताया गया है.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 20 हजार लीटर कच्ची शराब को किया नष्ट
पीएमओ ने बताया कि 123 सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे थे. जिनमें से 112 की रिपोर्ट मिल चुकी है. जांच रिपोर्ट में बसेड़ी का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. 111 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मौजूदा समय में धौलपुर जिले में अब दो लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिससे जिले भर में सनसनी फैली हुई है.
पीएमओ ने बताया युवक का उपचार बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. युवक को आइसोलेशन में रखा गया है. जिसे शीघ्र ही जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया जाएगा.