धौलपुर. जिले में नेशनल हाईवे 123 के बाईपास पर बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. एक युवक की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक जसराम (22) पुत्र राजेंद्र, राजकुमार (24) पुत्र रूप सिंह और पप्पू पुत्र योग हरि अपने गांव काजीपुर से बाइक से चितौरा में जोरावन के मेले में जा रहे थे. बाईपास पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में घायल युवकों के बारे में सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक
अस्पताल में चिकित्सकों ने जसराम को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जबकि एक युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. वहीं, सड़क हादसे के बाद मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.