धौलपुर. राजस्थान कांग्रेस की सहप्रभारी अमृता धवन मंगलवार को धौलपुर पहुंचीं थीं. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की बैठक सभी जिलों में की जा रही हैं. पार्टी के पदाधिकारी, विधायक, नेता, ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जा रहा है. कांग्रेस के खेमेबाजी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं है.
ये भी पढ़ेंः कार्यकर्ताओं ने काम नहीं होने पर जताई नाराजगी, कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन अमृता ने कहा, हर समस्या का होगा निराकरण
संगठित पार्टी है कांग्रेसः उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में हर इंसान के खुद का विचार होता है. उन्होंने कांग्रेस के खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठित पार्टी है. संगठन की बदौलत ही पार्टी को कर्नाटक में जीत मिली है. संगठित होकर ही राजस्थान प्रदेश में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ धरातल पर जा रहा है. महंगाई राहत कैंप एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग चाहते हैं, अशोक गहलोत सरकार फिर से रिपीट हो, कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बीजेपी ठप कर देगी, ऐसा लोग समझते हैं. बीजेपी ने हमेशा कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है.
5 साल वाला इतिहास नहीं दोहराया जाएगाः कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राजस्थान का इतिहास रहा है कि 5 साल कांग्रेस एवं 5 साल भाजपा सरकार रहती है. उन्होंने कहा इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर राजस्थान प्रदेश को बड़ी सौगातें दी हैं. राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव इतिहास को बदलेगा और कांग्रेस सरकार फिर से बापिस होगी.
ये भी पढ़ेंः अमृता धवन के सामने सचिन पायलट और गहलोत गुट के समर्थकों में दे दनादन, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
मोदी सरकार को योजनाएं चलाने का दिमाग नहींः बसेड़ी के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेतुके ढंग से वर्ष 2016 एवं 23 में नोटबंदी को लागू किया है. नोटबंदी से किसान, मजदूर एवं व्यापारी वर्ग की कमर टूटी है. वर्ष 2016 में नोटबंदी कर मोदी सरकार ने वादा किया था कि काले धन पर अंकुश लगेगा और काला धन वापिस आएगा. नोटबंदी के बाद स्विस बैंक में काला धन कई गुना बढ़ गया. देश की जनता से वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विस बैंक से अभी तक काला धन वापस नहीं ला सके है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी को लेकर सरकार का दिमाग बिल्कुल भी नहीं चलता है. उन्होंने कहा मोदी सरकार की योजनाओं से लोग तंग आ चुके हैं. जनता इसका हिसाब देगी.
राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी के पेट में हुआ दर्दः अमृता धवन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रायोजित नफरत भरे कार्यक्रम होते हैं. उन्होंने कहा राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक 4000 किलोमीटर तक पैदल चले, तब बीजेपी के पेट में दर्द हुआ. उन्होंने डरकर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी से डरते हैं. राहुल गांधी का घर छीनने से उनको कमजोर करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बलिदान दिया है. कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने मेंडेड मिलने के बावजूद भी प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था.