धौलपुर. रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धौलपुर में रहेंगे (Akhilesh yadav in Dholpur). दोपहर को सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल पहुंचेंगे. यहां डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी कार्यक्रम में कभी स्कूल के छात्र रहे मुलायम के टीपू बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे. इस स्कूल से ही उन्होंने छठीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है.
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पीआरओ ने बताया डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने बताया पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ अन्य भूतपूर्व छात्रों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. यानी एक तरह से ये एलुमनी मीट भी होगी जिसमें अखिलेश अपने बीते दिनों को दोस्तों संग मिलकर याद करेंगे. अखिलेश यादव का जिले में 2 दिन रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-लाल पत्थर ने तराशी धौलपुर की किस्मत, देश से लेकर विदेश में है खास रुतबा
मिलिट्री स्कूल मना रहा स्थापना की हीरत जयंती: धौलपुर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थापना की डायमंड जुबली यानी हीरक जयंती मना रहा है. इसके तहत ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जुलाई 2022 से ही कई आयोजन हो रहे हैं. आज अखिलेश इसमें पहुंचेंगे और सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम होगा.
गोल्डन जुबली फंक्शन में भी आए थे अखिलेश: राष्ट्रीय मिल्रिटी स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में भी 10 साल पहले अखिलेश आए थे. उस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में बिताए पलों को याद किया था. कहा था कि वो रगड़ा (Punishment) उन्हें अब भी याद है उसी से उनके जीवन में निखार और अनुशासन आया. उन्होंने तब कहा था कि 22 साल पुराने वक्त को याद कर ऐसा लगा कि अभी कुछ भी नहीं बदला. स्कूली जीवन के वह पल एक-एक कर याद आ गए. माना था कि वो पढ़ने में बहुत अच्छे नहीं थे लेकिन खेलों में उन्होंने हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अमूमन अपने हर साक्षात्कार में अखिलेश कहते हैं कि जो भी उन्होंने मिलिट्री स्कूल में सीखा वो उनकी ताकत है. हार्डवर्क, लक्ष्य और तैयारी सब कुछ वहीं से सीखा.