धौलपुर. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर जहां देश भर में लॉकडाउन तीन को संशोधित कर लागू कर रखा है. वहीं धौलपुर में कुछ लोगों के द्वारा लॉकडाउन 3.0 में सरकार द्वारा की गई रियायतों का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसकी सख्ती से पालना नहीं की जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है.
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने पुलिस जाप्ते के साथ शहर भर में पैदल गश्त की. साथ ही कुछ एक जगह जहां लोग बेवजह और बिना मास्क लगाए मिले, वहां पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. साथ ही पैदल गश्त के दौरान डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ेंः कई दिनों से अटकी 55 लाख की पेयजल योजना के तहत नलकूप से जोड़ा गया विद्युत कनेक्शन
पुलिस की ओर से शहर भर में सख्ती से नाकाबंदी की जा रही है, साथ ही प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को बाजार में घूमने से रोका जा रहा है. शहर के गुलाब बाग चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्च आरएसी लाइन, बजरिया, हनुमान तिराहा, डाकखाना चौराहा, जगन चौराहे होता हुआ जिला अस्पताल तक निकाला गया. पैदल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समझाइश कर लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने का आह्वान किया.
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से एक मरीज पूरी तरह सही हो चुका है. वहीं 5 संक्रमित रोगियों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से सैंपल जांच के लिए भेज रहा है. वहीं लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराई जा रही है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शहर में ऐसे लोग जो बिना मास्क के घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत 2 दिन में 50 से अधिक लोगों को पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया है और आगे भी बेवजह घूमने वाले और बिना मास्क का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
फ्लैग मार्च के दौरान कलेक्टर एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा तीसरे चरण के लॉकडाउन का सभी पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले, बाजार में निकलने पर सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें, जिससे को कोविड-19 के चक्र को तोड़ा जा सके.