धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे में शुक्रवार को उपखंड प्रशासन और पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के आरोप में 3 परचून की दुकानों को सीज किया है. वहीं उपखंड प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. उपखंड प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग अवहेलना की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर एसडीएम परशुराम मीणा और सीओ विजय कुमार ने कार्रवाई कराते हुए परचून की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है.
एसडीएम परशुराम मीणा ने कहा कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. तीसरे चरण के 17 मई तक घोषित किए गए लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यकता वस्तु की दुकानों को छूट दी गई है, लेकिन सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत भी दी है. बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला
शुक्रवार को सैंपऊ कस्बे के मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाने की शिकायत उपखंड प्रशासन को मिली थी. जिसे लेकर बाजार में परचून विक्रेताओं के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्बे के बसेड़ी मार्ग पर 3 परचून विक्रेताओं की दुकान को सीज किया गया है. तीनों दुकानदारों के यहां ग्राहकों की अधिक भीड़ देखी गई थी. उसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी की जा रही थी. कुछ ग्राहक बिना मास्क लगाए हुए भी सामान खरीद रहे थे.