धौलपुर. प्रदेशभर में चंबल बजरी के दोहन को लेकर धौलपुर जिला हाल ही में सुर्खियों में रहा था. जिसमें 2 पुलिस के बड़े अधिकारियों की लड़ाई सामने निकल कर आई थी. लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का तबादला होने पर नए एसपी मृदुल कच्छावा ने पदभार ग्रहण किया था. नए एसपी मृदुल कच्छावा ने बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. बजरी माफियाओं से सांठगांठ के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना क्षेत्र की जाटौली पुलिस चौकी के एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का जवाब 4 हजार 750 पेज में
वहीं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 महीने से बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत खनिज विभाग परिवहन विभाग और चंबल घड़ियाल विभाग को साथ लेकर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. इन सभी विभागों को साथ लेकर पुलिस ने बजरी का परिवहन करते हुए 40 से अधिक ट्रकों को जब्त किया है. वहीं 25 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 से अधिक बजरी माफिया हिरासत में लिए हैं.
पढ़ें- मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. बजरी माफियाओं से साथ सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. सदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली जाटौली पुलिस चौकी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. बजरी माफियाओं से सांठगांठ रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने जाटौली चौकी के इंचार्ज हेड कांस्टेबल विष्णु दत्त को निलंबित किया है. वहीं चौकी पर तैनात कांस्टेबल मोरध्वज, नेमीचंद शेजवार, योगेंद्र और लस्सु मीणा को लाइन हाजिर किया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो भी पुलिसकर्मी बजरी माफियाओं के साथ लिप्त पाया जाता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.