ETV Bharat / state

धौलपुर के स्कूल में बदमाश का हंगामा, पिस्टल लहराने का आरोप...प्रिंसिपल ने किया घटना से इनकार

धौलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में 90 हजार के इनामी रहे बदमाश (Accused of creating ruckus by crooks in Dholpur school) के हंगामा करने का आरोप स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने लगाए हैं. जबकि स्कूल के प्रिंसिपल ने किसी तरह के हंगामे की घटना से इनकार किया है.

Accused of creating ruckus by crooks in Dholpur school
Accused of creating ruckus by crooks in Dholpur school
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 6:06 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में शनिवार को हंगामा हो गया. इनामी बदमाश रहे मोनी जाट के स्कूल में उत्पात मचाने का (Accused of creating ruckus by crooks in Dholpur school) मामला सामने आया है. स्कूली बच्चों और अभिभावकों का आरोप है कि बदमाश नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. कक्षा के दरवाजों में लात मारी और अंदर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से भी अभद्रता की. आरोप है कि 90 हजार रुपये के इनामी रहे बदमाश ने स्कूल पिस्टल लहराई जिससे घबराकर स्कूल स्टाफ कमरों में अंदर चला गया. अभिभावकों का आरोप है कि दिनदहाड़े ऐसे घटना हुई लेकिन स्कूल प्रशासन मामले की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज करा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रिंसिपल का कहना है कि मोनी जाट स्कूल आया था लेकिन उसने कोई हंगामा नहीं किया. ऐसा कुछ होता तो वह थाने में जरूर मामला दर्ज कराते.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के स्कूली बच्चों और अभिभावकों का आरोप है कि शनिवार सुबह बदमाश मोनी जाट शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा और कक्षाओं में घुस गया. उसने कक्षा के दरवाजों पर लात मारी और बच्चों से भी अभद्रता की. आरोप है कि बदमाश पिस्टल निकालकर लहराने लगा तो हड़कंप मच गया औऱ सभी बच्चे भी कक्ष से निकलकर भागने लगे. स्कूल स्टाफ भी एक कमरे के अंदर घुस गया. कुछ देर बाद बदमाश चला गया. अभिभावकों का आरोप है कि बदमाश के खिलाफ स्कूल प्रशासन मुकदमा दर्ज नहीं करा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाश मोनी जाट ने स्कूल स्टाफ को धमकी दी. बताया जाता है कि मोनी जाट कभी दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य हुआ करता था जिस पर पुलिस की तरफ से पूर्व में 90,000 का इनाम घोषित था. जेल काटने के बाद मोनी जाट घर पर ही है.

बदमाश का हंगामा

पढ़ें. छात्राओं से 'गंदी' बात : भड़के परिजनों का स्कूल में हंगामा, इंटर्नशिप कर रहा आरोपी बीएड स्टूडेंट गिरफ्तार

धौलपुर स्कूल में हंगामा होने की घटना को लेकर प्रिंसिपल बृजेंद्र राजपूत ने बताया कि बदमाश मोनी जाट स्कूल आया था लेकिन उसने किसी से अभद्रता नहीं की. जिन ग्रामीणों की ओर से स्कूल में आकर हंगामा किया गया उनका मोनी जाट से आपसी विवाद है. विद्यालय के अंदर पिस्टल लहराने वाली बात भी गलत है. जानकारी पर जब तक हम लोग उसके पास पहुंचे वह स्कूल से जा चुका था. अगर वह विद्यालय में हंगामा करता तो उसके खिलाफ जरूर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराता.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में शनिवार को हंगामा हो गया. इनामी बदमाश रहे मोनी जाट के स्कूल में उत्पात मचाने का (Accused of creating ruckus by crooks in Dholpur school) मामला सामने आया है. स्कूली बच्चों और अभिभावकों का आरोप है कि बदमाश नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. कक्षा के दरवाजों में लात मारी और अंदर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से भी अभद्रता की. आरोप है कि 90 हजार रुपये के इनामी रहे बदमाश ने स्कूल पिस्टल लहराई जिससे घबराकर स्कूल स्टाफ कमरों में अंदर चला गया. अभिभावकों का आरोप है कि दिनदहाड़े ऐसे घटना हुई लेकिन स्कूल प्रशासन मामले की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज करा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रिंसिपल का कहना है कि मोनी जाट स्कूल आया था लेकिन उसने कोई हंगामा नहीं किया. ऐसा कुछ होता तो वह थाने में जरूर मामला दर्ज कराते.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के स्कूली बच्चों और अभिभावकों का आरोप है कि शनिवार सुबह बदमाश मोनी जाट शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा और कक्षाओं में घुस गया. उसने कक्षा के दरवाजों पर लात मारी और बच्चों से भी अभद्रता की. आरोप है कि बदमाश पिस्टल निकालकर लहराने लगा तो हड़कंप मच गया औऱ सभी बच्चे भी कक्ष से निकलकर भागने लगे. स्कूल स्टाफ भी एक कमरे के अंदर घुस गया. कुछ देर बाद बदमाश चला गया. अभिभावकों का आरोप है कि बदमाश के खिलाफ स्कूल प्रशासन मुकदमा दर्ज नहीं करा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाश मोनी जाट ने स्कूल स्टाफ को धमकी दी. बताया जाता है कि मोनी जाट कभी दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य हुआ करता था जिस पर पुलिस की तरफ से पूर्व में 90,000 का इनाम घोषित था. जेल काटने के बाद मोनी जाट घर पर ही है.

बदमाश का हंगामा

पढ़ें. छात्राओं से 'गंदी' बात : भड़के परिजनों का स्कूल में हंगामा, इंटर्नशिप कर रहा आरोपी बीएड स्टूडेंट गिरफ्तार

धौलपुर स्कूल में हंगामा होने की घटना को लेकर प्रिंसिपल बृजेंद्र राजपूत ने बताया कि बदमाश मोनी जाट स्कूल आया था लेकिन उसने किसी से अभद्रता नहीं की. जिन ग्रामीणों की ओर से स्कूल में आकर हंगामा किया गया उनका मोनी जाट से आपसी विवाद है. विद्यालय के अंदर पिस्टल लहराने वाली बात भी गलत है. जानकारी पर जब तक हम लोग उसके पास पहुंचे वह स्कूल से जा चुका था. अगर वह विद्यालय में हंगामा करता तो उसके खिलाफ जरूर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराता.

Last Updated : Aug 8, 2022, 6:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.