धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने रिसेप्शन पर बैठे निजी रेस्टोरेंट संचालक पर 8 जनवरी को दिनदहाड़े गोली से हमला करने वाले आरोपित फरार हैं. रेस्टोरेंट संचालक का नाजुक हालत में आगरा के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में काफी भय और खौफ व्याप्त है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसपी केसर सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें आरोपित हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
बता दें कि रेस्टोरेंट संचालक पर उसके सगे जीजा ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कराया था. घटना से शहर के व्यापारी वर्ग में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र देने पहुंचे पीड़ित सुनील मित्तल ने बताया कि उसका 26 वर्षीय पुत्र रजत मित्तल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने रेस्टोरेंट के अंदर रिसेप्शन पर बैठा हुआ था. जिसे 8 जनवरी को करीब 2 बजे दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाश पहुंच गए.
जिसमें से एक बदमाश ने तमंचा निकालकर रिसेप्शन पर बैठे रजत मित्तल के सीने में गोली मार दी. इसके पर गोली कंधे से नीचे लगने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया था. इसके अलावा रजत मित्तल का आगरा के निजी अस्पताल में गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि रजत मित्तल पर हमला उसके सगे जीजा अनूप सिंघल ने कराया है.
पढ़ें: कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट
उन्होंने बताया कि रजत सिंगल की बहन का तलाक का केस न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है. जिसे लेकर आरोपी अनूप सिंघल ने हमला कराया है. आरोपी पूर्व में भी 19 जुलाई 2019 को भी भाड़े के गुंडे भेजकर रेस्टोरेंट में फायरिंग करा कर हमला करा चुका है. साथ ही शिकायत पत्र में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका परिवार काफी भय और खौफ में बना हुआ है. साथ ही उन्हें आरोपियों की ओर से जान से मारने की लगातार धमकियां दी जा रही है. वारदात को हुए 4 दिन गुजर गए, लेकिन हमलावर पुलिस की गिरफ्त से फरार बने हुए हैं. पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की है.