ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे व्याख्याता के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - lecturer as micro observer

धौलपुर के बाड़ी में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे व्याख्याता के साथ मापीट का मामला सामने आया है. व्याख्याता ने आरोपी के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused arrested in Dholpur, बाड़ी धौलपुर न्यूज़
धौलपुर में व्याख्याता से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:36 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड के अजीतपुरा गुमट इलाके में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एक व्याख्याता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. व्याख्याता ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशों की पालना तहत बाड़ी उपखंड प्रशासन ने व्याख्याता की ड्यूटी माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर लगाई है.

धौलपुर में व्याख्याता से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शिकायतकर्ता माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान ने बताया कि वो शाम 4 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम भी उनके साथ ड्यूटी कर रहे थे. तभी अशफाक नाम का युवक कई बार सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते दिखा. उसे समझाने की कोशिश की गई. लेकिन, वो इस बात से नाराज होकर गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगा. कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम ने किसी तरह माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान का बचाव किया.

पढ़ें: जालोर: 8 साल के बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, आरोपी दस्तयाब

इसके बाद माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान ने बाड़ी कोतवाली थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रहे एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे व्याख्याता रहीस खान की शिकायत पर अजीतपुरा गुमट के रहने वाले आरोपी अशफाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 332, 353, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड के अजीतपुरा गुमट इलाके में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एक व्याख्याता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. व्याख्याता ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशों की पालना तहत बाड़ी उपखंड प्रशासन ने व्याख्याता की ड्यूटी माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर लगाई है.

धौलपुर में व्याख्याता से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शिकायतकर्ता माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान ने बताया कि वो शाम 4 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम भी उनके साथ ड्यूटी कर रहे थे. तभी अशफाक नाम का युवक कई बार सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते दिखा. उसे समझाने की कोशिश की गई. लेकिन, वो इस बात से नाराज होकर गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगा. कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम ने किसी तरह माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान का बचाव किया.

पढ़ें: जालोर: 8 साल के बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, आरोपी दस्तयाब

इसके बाद माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान ने बाड़ी कोतवाली थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रहे एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे व्याख्याता रहीस खान की शिकायत पर अजीतपुरा गुमट के रहने वाले आरोपी अशफाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 332, 353, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.