धौलपुर. मनिया थाना इलाके में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा गांव के पास बीती रात करीब 2:00 बजे एक हादसा (Accident On Agra Mumbai NH) हो गया. बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने पर कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कार सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी 30 वर्षीय आर्य (पुत्र मलान सिंह), 35 वर्षीय रवि (पुत्र ओमप्रकाश), 39 वर्षीय सोनू (पुत्र रामकिशन) एवं 35 वर्षीय ललित (पुत्र रमेश) नया साल सेलिब्रेट करने कैला माता के मंदिर पर करौली जा रहे थे. कार सवार जैसे ही आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा गांव के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आने पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना के मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसे की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Dholpur City Hospital Trauma Center) भर्ती कराया. लेकिन ललित पुत्र रमेश को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.उधर सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
घटना से पुलिस ने घायल एवं मृतक के परिजनों को अवगत कराया. दुर्घटना की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. नई साल की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.