धौलपुर. सरमथुरा थाना इलाके में 10 अप्रैल को विवाहिता के साथ घात लगाकर रेप करने के आरोपी को एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हैदराबाद से दबोच लिया है. ठिकाने बदलकर आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था. साइबर सेल एवं सटीक सूचना के आधार पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 10 अप्रैल को थाना इलाके के एक गांव में दोपहर के वक्त विवाहिता घर में अकेली थी. विवाहिता को अकेली देख पड़ोसी गांव का आरोपी नीरज मीणा पुत्र रामबाबू मीणा घात लगाकर घर में घुस गया और महिला का रेप कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तत्कालीन समय पर महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मेडिकल कराया गया था. इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर गांव से फरार हो गया.
पढ़ेंः महिला थाने से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे भागा था 11 हजार का इनामी
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी पुलिस को गुमराह कर ठिकाने बदल कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए साइबर सेल एवं तकनीकी यंत्रों की मदद ली गई. साइबर सेल की मदद से आरोपी नीरज मीणा को हैदराबाद में चिन्हित किया गया. पुलिस टीम का गठन कर हैदराबाद रवाना किया गया. हैदराबाद से आरोपी को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.