धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ 4 वर्ष से नौकरी लगाने का झांसा देकर देह शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी है. उसने महिला को पंचायत समिति में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही उसने महिला से कई बार करीब दो लाख रुपए भी ऐंठे हैं. ऐसे में लगातार 4 साल से शोषण का शिकार हो रही महिला ने कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला के पर्चा बयान के साथ मेडिकल करा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसके पति के साथ उसकी अनबन होने पर वह अपने दो बच्चों को लेकर ससुराल से बाड़ी आ गई थी. जहां वह कुछ घरेलू काम कर अपना जीविकोपार्जन करने लगी. इसी दौरान उमरेह गांव निवासी पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह पुत्र रघुनंदन मीणा उसके संपर्क में आया. वो किसी न किसी रूप में उसका सहयोग करने लगा. जिससे महिला उसके प्रेम प्रसंग में फंस गई. आरोपी ने उसे पंचायत समिति में नौकरी लगाने का झांसा दिया. उसकी झांसे में आकर महिला ने जून 2021 से अब तक आरोपी को दो लाख रुपए भी दिए. इसके अलावे आरोपी ने महिला का कई बार देह शोषण भी किया.
पुलिस में मामला कराया दर्ज तो 36 टुकड़े करने की धमकी : उक्त घटना में पीड़िता का आरोप है कि जब वह उसके झांसे से तंग आ गई तब उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. उसके बाद से आरोपी ने उसे धमकी देने लगा. साथ ही धमकाया कि यदि वो पुलिस में मामला दर्ज कराया या कोई कानूनी कार्रवाई की तो तेरे 36 टुकड़े कर दूंगा. ऐसे में डरी सहमी महिला ने जैसे-तैसे पुलिस के पास पुहंची और थाना में केस दर्ज कराया है. फिलहाल धौलपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पीड़िता से करीब दो लाख रुपये ऐंठे : पीड़िता ने पुलिस थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके अनुसार आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे फोन से अब तक करीब दो साल में 9 बार ट्रांजेक्शन कराया है. जिसमें कुल एक लाख पैसठ हजार रुपये और तीस हजार रूपये नगद लिए है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दबंग है जो बदमाशों के संपर्क में रहता है. उसने बाड़ी पंचायत समिति में उसकी नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके साथ देह-शोषण किया है साथ में रुपए भी ऐंठे हैं.
थानाधिकारी के क्या कहा : कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति में तैनात एक कार्मिक सुरेंद्र सिंह पुत्र रघुनंदन मीणा ने उसके साथ 4 वर्ष संपर्क में रहकर देह-शोषण किया है. साथ ही उसने उससे लाखों रुपए भी ऐंठे है. जिसमें उसको पंचायत समिति में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया है. घटना को लेकर धारा 420, 406,376 और 506 में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस केस की जांच पड़ताल कर रही है.