ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला निकली लुटेरी दुल्हन - राजस्थान खबर

धौलपुर जिले में बच्चा चोरी गैंग के आने की खबर से अचानक सनसनी फैल गई. लोग अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की तरफ दौड़े. इस बीच लोगों को खबर मिली की एक महिला बच्चा चुराकर भाग रही है.

woman caught on theft charges in dholpur, पकड़ी गई महिला निकली लुटेरी दुल्हन,
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:28 PM IST

धौलपुर. जिले में पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही बच्चा चोरी की गैंग की अफवाहों के बीच शनिवार को धौलपुर जिले में सनसनी फैल गई. बच्चा चोरी की गैंग के शहर में अलग-अलग जगह पहुंच जाने की अफवाह के चलते स्कूलों में पढ़ रहे मासूमों को लेने उनके अभिभावक स्कूल पहुंच गए. इसी बीच पुराना शहर स्थित महात्मा नन्द की बगीची के पास एक महिला द्वारा बच्चा चुराकर ले जाने की सूचना मिली. जहां स्थानीय लोगों ने बच्चा चुराने के शक में महिला को पकड़कर टाउन चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला निकली लुटेरी दुल्हन

महिला ने पुलिस पूछताछ में बार-बार गलत नाम पता खुद का बताती रही . बाद में महिला को कोतवाली लाया गया जहां पूछताछ में महिला ने उसकी शादी निहालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ के साथ होना बताया. जिस पर कोतवाली और निहालगंज थाने की पुलिस ने महिला के पति को घर से बुलाकर पूछताछ की. जिस पूछताछ में अधेड़ पति ने महिला को बाड़ी में उसके मामा के घर के बगल में रह रहे दो दलालों मोहन और सायरा के जरिये 2 लाख रूपये में आगरा के तेहरा गांव के युवक पप्पू नाई से खरीदकर शादी करने की बात स्वीकार की.

दो लाख रूपये में शादी किये जाने की बात पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम वंदना निवासी मनसुखपुरा अम्बाह थाना मुरैना एमपी का होना बताया. पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला ने बताया कि शादी के बाद गैंग के इशारे पर वह अपने पति को सोता हुआ छोड़कर भाग रही थी. जिसे बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला की खरीद फरोख्त और शादी बाड़ी क्षेत्र में होने की दुल्हन रुपी ठग महिला का अधेड़ पति शिकायत को लेकर बाड़ी थाने पहुंचा है. जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

धौलपुर. जिले में पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही बच्चा चोरी की गैंग की अफवाहों के बीच शनिवार को धौलपुर जिले में सनसनी फैल गई. बच्चा चोरी की गैंग के शहर में अलग-अलग जगह पहुंच जाने की अफवाह के चलते स्कूलों में पढ़ रहे मासूमों को लेने उनके अभिभावक स्कूल पहुंच गए. इसी बीच पुराना शहर स्थित महात्मा नन्द की बगीची के पास एक महिला द्वारा बच्चा चुराकर ले जाने की सूचना मिली. जहां स्थानीय लोगों ने बच्चा चुराने के शक में महिला को पकड़कर टाउन चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला निकली लुटेरी दुल्हन

महिला ने पुलिस पूछताछ में बार-बार गलत नाम पता खुद का बताती रही . बाद में महिला को कोतवाली लाया गया जहां पूछताछ में महिला ने उसकी शादी निहालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ के साथ होना बताया. जिस पर कोतवाली और निहालगंज थाने की पुलिस ने महिला के पति को घर से बुलाकर पूछताछ की. जिस पूछताछ में अधेड़ पति ने महिला को बाड़ी में उसके मामा के घर के बगल में रह रहे दो दलालों मोहन और सायरा के जरिये 2 लाख रूपये में आगरा के तेहरा गांव के युवक पप्पू नाई से खरीदकर शादी करने की बात स्वीकार की.

दो लाख रूपये में शादी किये जाने की बात पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम वंदना निवासी मनसुखपुरा अम्बाह थाना मुरैना एमपी का होना बताया. पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला ने बताया कि शादी के बाद गैंग के इशारे पर वह अपने पति को सोता हुआ छोड़कर भाग रही थी. जिसे बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला की खरीद फरोख्त और शादी बाड़ी क्षेत्र में होने की दुल्हन रुपी ठग महिला का अधेड़ पति शिकायत को लेकर बाड़ी थाने पहुंचा है. जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

Intro:बच्चा चोरी के आरोप में लोगो द्वारा पकड़ी गई महिला निकली लुटेरी दुल्हन। गैंग ने महिला को दो लाख रूपये में बेचा। पुलिस जुटी गैंग की तलाश में.

धौलपुर में पिछले दो दिनों से वाह्टसप और फेसबुक पर चल रही बच्चा चोरी की गैंग की अफवाहों के बीच शनिवार को धौलपुर जिले में सनसनी फ़ैल गई.बच्चा चोरी की गैंग के शहर में अलग-अलग जगह पहुँच जाने की अफवाह के चलते स्कूलों में पढ़ रहे मासूमों को लेने उनके अभिभावक स्कूल पहुँच गए.इसी बीच पुराना शहर स्थित महात्मानन्द की बगीची के पास एक महिला द्वारा बच्चा चुराकर ले जाने की सूचना मिली.जहां स्थानीय लोगो ने बच्चा चुराने के शक में महिला को पकड़कर टाउन चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


Body:महिला ने पुलिस को पूछताछ में बार-बार गलत नाम पते बताए. जिसके बाद महिला को कोतवाली लाया गया.जहाँ पूछताछ में महिला ने उसकी शादी निहालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ के साथ होना बताया. जिस पर कोतवाली और निहालगंज थाने की पुलिस ने महिला के पति को घर से बुलाकर पूछताछ की. जिस पूछताछ में अधेड़ पति ने महिला को बाड़ी में उसके मामा के घर के बगल में रह रहे दो दलालों मोहन और सायरा के जरिये 2 लाख रूपये में आगरा के तेहरा गाँव के युवक पप्पू नाई से खरीदकर शादी करने की बात स्वीकार की. 2 लाख रूपये में शादी किये जाने की बात पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम वंदना निवासी मनसुखपुरा अम्बाह थाना मुरैना एमपी का होना बताया.पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला ने बताया कि शादी के बाद गैंग के इशारे पर वह अपने को सोता हुआ छोड़कर भाग रही थी. जिसे बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.


Conclusion:महिला की खरीद फरोख्त और शादी बाड़ी क्षेत्र में होने की दुल्हन रुपी ठग महिला का अधेड़ पति शिकायत को लेकर बाड़ी थाने पहुंचा है.जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.
Byte:-जानकीनन्दन मीणा,एएसआई 
Report
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.