ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, बेटी से मिलकर घर लौट रहा था गांव - Road accident in Dholpur

धौलपुर में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई है. मृतक अपनी बेटी से उसके ससुराल में मिलकर वापस लौट रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

man died after his bike hit by unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 11:10 AM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि मृतक अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गया था और उससे मिलकर वह वापस अपने गांव लौट रहा था. गांव से कुछ दूरी पर ही वह हादसे का शिकार हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया.

मृतक के भाई कुमरसेन कुशवाह ने बताया रविवार को उसका बड़ा भाई संतोषी कुशवाहा अपनी बेटी से मिलने गया था. बीती रात करीब 10 बजे संतोषी बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था. बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति संतोषी की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि आज सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

हरभान सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया सड़क हादसे में मौत हुई संतोषी की पुत्री ने पिता को बीती रात रोकने की भी कोशिश की थी. लेकिन बेटी का कहना संतोषी ने नहीं माना और सड़क हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि मृतक अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गया था और उससे मिलकर वह वापस अपने गांव लौट रहा था. गांव से कुछ दूरी पर ही वह हादसे का शिकार हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया.

मृतक के भाई कुमरसेन कुशवाह ने बताया रविवार को उसका बड़ा भाई संतोषी कुशवाहा अपनी बेटी से मिलने गया था. बीती रात करीब 10 बजे संतोषी बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था. बाड़ी सड़क मार्ग पर हाजीपुर गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति संतोषी की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि आज सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

हरभान सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया सड़क हादसे में मौत हुई संतोषी की पुत्री ने पिता को बीती रात रोकने की भी कोशिश की थी. लेकिन बेटी का कहना संतोषी ने नहीं माना और सड़क हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Last Updated : Sep 25, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.