ETV Bharat / state

धौलपुर : मरी हुई पुत्री हुई जिंदा...महाराष्ट्र के नासिक में मिली...देखते ही पिता के उड़ गए होश

धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र में 13 जुलाई को खेत में मिले जिस युवती के शव की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में कर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. मरी हुई पुत्री हुई जिंदा जो हत्या आरोपी के साथ महाराष्ट्र के नासिक में मिली है, जिसे देखते ही पिता के होश उड़ गए.

मरी हुई पुत्री हुई जिंदा...महाराष्ट्र के नासिक में मिली...देखते ही पिता के उड़ गए होश
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:48 AM IST


धौलपुर. राजाखेड़ा क्षेत्र में 13 जुलाई को खेत में मिले जिस युवती के शव की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में कर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वही मरी हुई पुत्री हुई जिंदा जो हत्या आरोपी के साथ महाराष्ट्र के नासिक में मिली है. पुलिस दोनों को राजाखेड़ा थाना ले आई. पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को खेत में एक युवती का गला कटा शव मिला था. बता दें कि इस शव की शिनाख्त बाजना के बड़ा घेर निवासी जसराम बघेल ने अपनी पुत्री सरिता के रूप में की थी. जिसपर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसी दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

मरी हुई पुत्री हुई जिंदा...महाराष्ट्र के नासिक में मिली...देखते ही पिता के उड़ गए होश

पढ़ें - बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत


जसराम बघेल ने पुलिस को बताया था कि सरिता अपने मामा के यहां बाह थाना क्षेत्र के भदरौली इलाके में रहती थी जहां से जुलाई को पास का ही युवक टिंकू उसका अपहरण कर लिया था. जसराम ने अपने पुत्री के अपहरण का मामला बाह थाने में 11 जुलाई को करा दिया था. और 13 जुलाई को शव मिलने पर जसराम ने राजाखेड़ा पुलिस को तहरीर देकर टिंकू पर ही हत्या का आरोप लगाया था.

पढ़ें - भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर फंसा पेच, 40 दिन से खाली है पद


पुलिस उपाधीक्षक मनिया किशोरीलाल ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि जारह के जंगल मे एक अज्ञात युवती की लाश पड़ी है. सूचना पर थानाधिकारी हरिनारायण मीणा मौके पर पहुंचे और शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की पहचान नहीं होने फोरेंसिक टीम और फुटप्रिंट टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को सुरक्षित रखवाया , साथ ही जिले और सीमावर्ती थानों को भी इसकी सूचना देकर सहयोग मांगा. राजाखेड़ा के बाजना का बड़ा घेर निवासी जसराम बघेल ने थाना पहुंच अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ शव की शिनाख्त अपनी पुत्री सरिता के रूप में की,जिसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बतायी.जिसपर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसी दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

पढ़ें - जयपुर : प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर झूलकर की आत्महत्या


हत्या का आरोप जिस पर उसी के साथ जिंदा मिली सरिता
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना पुलिस की तीन टीमें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश में साइबर सेल की मदद से तलाश में जुटी थी. तभी महाराष्ट्र की टीम को आरोपी के नासिक इलाके में घोटी थानांतर्गत छुपे होने की सूचना मिली ,जिस पर दल मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुंचा,लेकिन वहां आरोपी के साथ सरिता को जिंदा देख हतप्रभ रह गया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी . जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर राजाखेड़ा लाया गया.

पढ़ें - जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी


बाह थाना को किया सुपुर्द

युवक और युवती को थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर बाह थाना के उपनिरीक्षक योगेश कुमार के दल को सुपुर्द कर दिया ,क्योंकि अपहरण का मामला वहीं पर दर्ज था और राजाखेड़ा में दर्ज हत्या का प्रकरण टिंकू पर कायम नहीं हो सका क्योंकि जिसकी हत्या का आरोप था वह जिंदा थी.


धौलपुर. राजाखेड़ा क्षेत्र में 13 जुलाई को खेत में मिले जिस युवती के शव की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में कर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वही मरी हुई पुत्री हुई जिंदा जो हत्या आरोपी के साथ महाराष्ट्र के नासिक में मिली है. पुलिस दोनों को राजाखेड़ा थाना ले आई. पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को खेत में एक युवती का गला कटा शव मिला था. बता दें कि इस शव की शिनाख्त बाजना के बड़ा घेर निवासी जसराम बघेल ने अपनी पुत्री सरिता के रूप में की थी. जिसपर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसी दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

मरी हुई पुत्री हुई जिंदा...महाराष्ट्र के नासिक में मिली...देखते ही पिता के उड़ गए होश

पढ़ें - बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत


जसराम बघेल ने पुलिस को बताया था कि सरिता अपने मामा के यहां बाह थाना क्षेत्र के भदरौली इलाके में रहती थी जहां से जुलाई को पास का ही युवक टिंकू उसका अपहरण कर लिया था. जसराम ने अपने पुत्री के अपहरण का मामला बाह थाने में 11 जुलाई को करा दिया था. और 13 जुलाई को शव मिलने पर जसराम ने राजाखेड़ा पुलिस को तहरीर देकर टिंकू पर ही हत्या का आरोप लगाया था.

पढ़ें - भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर फंसा पेच, 40 दिन से खाली है पद


पुलिस उपाधीक्षक मनिया किशोरीलाल ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि जारह के जंगल मे एक अज्ञात युवती की लाश पड़ी है. सूचना पर थानाधिकारी हरिनारायण मीणा मौके पर पहुंचे और शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की पहचान नहीं होने फोरेंसिक टीम और फुटप्रिंट टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को सुरक्षित रखवाया , साथ ही जिले और सीमावर्ती थानों को भी इसकी सूचना देकर सहयोग मांगा. राजाखेड़ा के बाजना का बड़ा घेर निवासी जसराम बघेल ने थाना पहुंच अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ शव की शिनाख्त अपनी पुत्री सरिता के रूप में की,जिसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बतायी.जिसपर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसी दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

पढ़ें - जयपुर : प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर झूलकर की आत्महत्या


हत्या का आरोप जिस पर उसी के साथ जिंदा मिली सरिता
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना पुलिस की तीन टीमें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश में साइबर सेल की मदद से तलाश में जुटी थी. तभी महाराष्ट्र की टीम को आरोपी के नासिक इलाके में घोटी थानांतर्गत छुपे होने की सूचना मिली ,जिस पर दल मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुंचा,लेकिन वहां आरोपी के साथ सरिता को जिंदा देख हतप्रभ रह गया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी . जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर राजाखेड़ा लाया गया.

पढ़ें - जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी


बाह थाना को किया सुपुर्द

युवक और युवती को थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर बाह थाना के उपनिरीक्षक योगेश कुमार के दल को सुपुर्द कर दिया ,क्योंकि अपहरण का मामला वहीं पर दर्ज था और राजाखेड़ा में दर्ज हत्या का प्रकरण टिंकू पर कायम नहीं हो सका क्योंकि जिसकी हत्या का आरोप था वह जिंदा थी.

Intro:Body:: पिता ने की शिनाख्त बेटी मिली जिंदा--------13 जुलाई को गला कटी मिली थी युवती की लाश ------राजाखेडा 4 अगस्त, 13 जुलाई को खुडिला जारह मार्ग पर खेतो में गला कटी मिली युवती के शव को जिसकी शिनाख्त बड़ा घेर बाजना निवासी सरिता पुत्री जसराम को उसके ही परिजनों ने अपनी पुत्री सरिता मानकर शव प्राप्त कर लिया था वही सरिता पुलिस को महाराष्ट्र के नासिक में घोटी नामक जगह पर एक युवक के साथ जिंदा मिली है । युवक टिंकू पुत्र ओमप्रकाश को युवती सरिता के साथ थाना राजाखेडा लाया गया ओर उत्तरप्रदेश की बाह थाना पुलिस को युवक युवती की सुपुर्दगी दे दी गयी क्योंकि युवती के अपहरण का मामला उसके पिता जसराम द्वारा बाह थाना में ही युवक टिंकू के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। और उसी के साथ युवती बरामद की गई है
हाई प्रोफाइल था मामला------पुलिस उपाधीक्षक मनिया किशोरीलाल ने बताया कि 13 जुलाई को प्रातः सूचना मिली कि जारह के जंगल मे एक अज्ञात युवती की लाश पड़ी है ।सूचना पर थानाधिकारी हरिनारायण मीणा मौके पर पहुंचे और शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन नही होने पर फोरेंसिक टीम,ओर फुटप्रिंट टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को सुरक्षित रखवाया साथ ही जिले व सीमावर्ती थानों को भी इसकी सूचना देकर शिनाख्त में सहयोग मांगा ।14 अगस्त को राजाखेडा के बाजना का बड़ा घेर निवासी जसराम बघेल ने थाना पहुंच अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ शव की शिनाख्त अपनी पुत्री सरिता के रूप में की जिसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बतायी। जिसपर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और उसी दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था
हत्या का आरोप उसी के साथ जिंदा मिली सरिता-------- पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना पुलिस की तीन टीमें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आरोपी की तलाश में साइबर सेल की मदद से तलाश में जुटी थी ।तभी महाराष्ट्र की टीम को आरोपी के नासिक इलाके में घोटी थानांतर्गत छुपे होने की सूचना मिली ।जिसपर दल मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुंच गया लेकिन वंहा आरोपी के साथ सरिता को जिंदा देख हतप्रभ रह गया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी ।जिसके बाद दोनों को गिरफ्त में लेकर राजाखेडा ले आये
बाद पुलिस के किया सुपुर्द-------युवक ओर युवती को थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर बाह थाना के उपनिरीक्षक योगेश कुमार के दल को सुपुर्द कर दिया गया क्योंकि अपहरण का मामला वंही पर दर्ज था और राजाखेडा में दर्ज हत्या का प्रकरण टिंकू पर कायम ही नही हो सका क्योंकि जिसकी हत्या का आरोप था वह जिंदा थी ।
थाना से अपहृत हुई थी युवती--------जसराम ने थाना पुलिस को बताया था कि सरिता अपने मामा के यँहा बाह थानांतर्गत भदरौली इलाके में रहती थी जंहा से 9 जुलाई को पास का ही युवक टिंकू उसका अपहरण कर ले गया था ।जिसका मुकद्दमा बाद थाना में 11 जुलाई को ही पंजीकृत करा दिया गया था । ओर 13 जुलाई को शव मिलने पर जसराम ने राजाखेडा पुलिस को तहरीर देकर टिंकू पर ही हत्या का आरोप लगाया था । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.