ETV Bharat / state

धौलपुर में खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मासूम की मौत

धौलपुर जिले के सरमथुरा में खेलने के दौरान पानी के टैंक में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई. परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

drowning in water tank
पानी के टैंक में गिरने से मासूम की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 10:14 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार शाम को 3 साल के मासूम की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घर के बाहर बने टैंक के पास बच्चा खेल रहा था, तभी वह पैर फिसलने से टैंक में गिर गया. घटना के बारे में जब तक बच्चे की मां को पता चला, तब तक बच्चे की टैंक के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बच्चे की मां के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और मासूम को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि तीन वर्षीय मासूम छोटू पुत्र विजय निवासी शिव कॉलोनी की पानी में डूबने से मौत हुई है. मृतक के परिजन बालक को अस्पताल लेकर आए थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें. Boy Fell in Water Tank : टांके में गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप

पढ़ेंः Jhalawar : मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, शव बरामद

हादसे के समय बच्चे का पिता जयपुर में मजदूरी करने गया हुआ था. पड़ोसियों ने बच्चे के पिता को हादसे की सूचना दी. बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से आहत परिवार सदमे में है. बता दें सरमथुरा कस्बे में पानी का लेवल नीचा होने और पानी की किल्लत के चलते लोगों ने घरों के बाहर पानी के टैंक बनाए हुए हैं. इन्हीं टैंक के जरिए घरों में पानी की जरूरतों को पूरा किया जाता है.

धौलपुर. जिले के सरमथुरा स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार शाम को 3 साल के मासूम की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घर के बाहर बने टैंक के पास बच्चा खेल रहा था, तभी वह पैर फिसलने से टैंक में गिर गया. घटना के बारे में जब तक बच्चे की मां को पता चला, तब तक बच्चे की टैंक के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बच्चे की मां के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और मासूम को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि तीन वर्षीय मासूम छोटू पुत्र विजय निवासी शिव कॉलोनी की पानी में डूबने से मौत हुई है. मृतक के परिजन बालक को अस्पताल लेकर आए थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें. Boy Fell in Water Tank : टांके में गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप

पढ़ेंः Jhalawar : मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, शव बरामद

हादसे के समय बच्चे का पिता जयपुर में मजदूरी करने गया हुआ था. पड़ोसियों ने बच्चे के पिता को हादसे की सूचना दी. बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से आहत परिवार सदमे में है. बता दें सरमथुरा कस्बे में पानी का लेवल नीचा होने और पानी की किल्लत के चलते लोगों ने घरों के बाहर पानी के टैंक बनाए हुए हैं. इन्हीं टैंक के जरिए घरों में पानी की जरूरतों को पूरा किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.