ETV Bharat / state

धौलपुर: राजाखेड़ा में जुआ खेलते हुए 8 जुआरी गिरफ्तार, 36 हजार से अधिक जब्त - जुआरी गिरफ्तार

धौलपुर की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कस्बे के गांव सिद्धयापुरा की राम रतन की मड़ैया के समीप खेतों में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 हजार 350 रुपए की राशि के साथ जुआ उपकरण भी बरामद किए हैं.

Rajkheda news  dholpur news  crime news  धौलपुर न्यूज  राजाखेड़ा न्यूज  जुआरी गिरफ्तार  जुआ
8 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:04 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कस्बे के गांव सिद्धयापुरा की राम रतन की मड़ैया के पास खेतों में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 36 हजार 350 रुपए की राशि के साथ जुआ उपकरण भी बरामद किए हैं.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिद्धयापुरा की राम रतन की मड़ैया के पास खेतों में बड़े पैमाने पर जुए का कारोबार संचालित हो रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम का गठन करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की, जहां बिजली के पोल पर लगी लाइट के उजाले में कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ बड़े पैमाने पर हार-जीत का दाव लगा रहे थे. पुलिस टीम ने चिन्हित स्थान की एक साथ घेराबंदी कर दबिश देकर मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ः जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और कार जब्त

श्याममूर्ति पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी कार मोहल्ला पिनाहट तहसील बाह जिला आगरा, यशपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चांदनी चौक खटीक टूला, पिनाहट आगरा यूपी, पप्पू पुत्र होतम सिंह निवासी गांव रामरतन की मड़ैया थाना राजाखेड़ा, भूपाल सिंह उर्फ भूदेव पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला जामुनी धिमसिरी शमशाबाद उत्तर प्रदेश, दाताराम पुत्र नत्थी लाल निवासी बाबरपुर थाना राजाखेड़ा, रामनरेश उर्फ भोला पुत्र मान सिंह निवासी देवखेड़ा थाना राजाखेड़ा, प्रहलाद सिंह पुत्र जंदारी लाल निवासी नंदापुरा थाना निबोरा उत्तर प्रदेश, होतम सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी सिध्दयापुरा थाना राजाखेड़ा को मय जुआ उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36,350 रुपए की राशि भी जब्त की है. कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय के साथ कांस्टेबल दशरथ, मनोज, सुशील कुमार, अरविंद, नेत्रपाल, मोहन सिंह, चालक सरवन सिंह आदि मौजूद रहे.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कस्बे के गांव सिद्धयापुरा की राम रतन की मड़ैया के पास खेतों में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 36 हजार 350 रुपए की राशि के साथ जुआ उपकरण भी बरामद किए हैं.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिद्धयापुरा की राम रतन की मड़ैया के पास खेतों में बड़े पैमाने पर जुए का कारोबार संचालित हो रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम का गठन करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की, जहां बिजली के पोल पर लगी लाइट के उजाले में कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ बड़े पैमाने पर हार-जीत का दाव लगा रहे थे. पुलिस टीम ने चिन्हित स्थान की एक साथ घेराबंदी कर दबिश देकर मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ः जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और कार जब्त

श्याममूर्ति पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी कार मोहल्ला पिनाहट तहसील बाह जिला आगरा, यशपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चांदनी चौक खटीक टूला, पिनाहट आगरा यूपी, पप्पू पुत्र होतम सिंह निवासी गांव रामरतन की मड़ैया थाना राजाखेड़ा, भूपाल सिंह उर्फ भूदेव पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला जामुनी धिमसिरी शमशाबाद उत्तर प्रदेश, दाताराम पुत्र नत्थी लाल निवासी बाबरपुर थाना राजाखेड़ा, रामनरेश उर्फ भोला पुत्र मान सिंह निवासी देवखेड़ा थाना राजाखेड़ा, प्रहलाद सिंह पुत्र जंदारी लाल निवासी नंदापुरा थाना निबोरा उत्तर प्रदेश, होतम सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी सिध्दयापुरा थाना राजाखेड़ा को मय जुआ उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36,350 रुपए की राशि भी जब्त की है. कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सहाय के साथ कांस्टेबल दशरथ, मनोज, सुशील कुमार, अरविंद, नेत्रपाल, मोहन सिंह, चालक सरवन सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.