धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी और उसके पुत्र से बसेड़ी से बाड़ी आते समय रास्ते में बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने अवैध कट्टे की नोक पर मारपीट कर 77 हजार 500 की लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल रूप से पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा और बाड़ी सदर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जानकारी देते हुए पीड़ित पशु व्यापारी हनीफ ने बताया कि बसेड़ी में लगने वाली पशु हाट में अपने पशुओं को बेचने के लिए अपने पुत्र कासिम के साथ गया था. जहां पीड़ित ने अपने पशुओं को बेचकर 62 हजार 500 रुपयों की रकम अर्जित कर अपने पुत्र के साथ बाइक द्वारा बसेड़ी से बाड़ी के लिए रवाना हुआ.
पढ़ेंः अलवर: तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा
गांव इब्राहिमपुर के पास पीछे से एक बाइक पर सवार 3 बदमाशो ने वामनी-खरैर नदी के पास बाइक रुकवाने के लिए हाथ का इशारा दिया. हाथ के इशारे पर पीड़ित ने अपनी बाइक की रफ्तार थोड़ी कम की. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने जेब से कट्टा निकालकर पीड़ित से मारपीट की और पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.