राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजाखेड़ा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संगठन का 72वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रमदान किया.
संगठन की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवानी गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्रवादी विचार धाराओं को लेकर काम करता है. जिसके कारण संगठन प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विख्यात है. गोस्वामी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन जिसने अपनी छाप पूरे देश में ही नहीं विश्व में भी बनाई है.
साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया की यह एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र और छात्राओं को आगे बढ़ने और देश हित में कार्यों को करने के लिए सदैव प्रेरित करता है. विद्यार्थी परिषद छात्र हित, राष्ट्र हित, समाज हित को ही सर्वोपरि मानते हैं.
पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर
संगठन के कार्यालय मंत्री व सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन सभी को एकता के सूत्र में बांधता है और युवा संगठन ज्ञान, शील,एकता से बना हुआ है. वहीं गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि यह एक ऐसा संगठन है जो देश के युवाओं को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करने के साथ आमजन के हक के लिए लगातार संघर्ष करता रहता है.
इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ता प्रान्त कार्यकारणी सदस्य शिवानी गोस्वामी,राजन ठाकुर छात्रसंघ अध्यक्ष,बांके बिहारी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष उदित जैन महाविद्यालय प्रमुख सोनू ठाकुर, हेमू रावत, रूपेश ठाकुर, गजेंद्र, सौरभ दीक्षित, साबिर अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.