ETV Bharat / state

धौलपुर : खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 घायल - dholpur family fight case

धौलपुर के गांव निजामपुर में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद की वजह से दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

rajasthan latest crime news,  धौलपुर में लाठी भाटा जंग,  धौलपुर परिवारिक विवाद
http://10खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.10.50.75:6060/reg-lowres/17-July-2020/rj-dlp-avb-fight-10024_17072020162600_1707f_01865_1062.mp4
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:24 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. इसके बाद सभी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर कर दिया.

खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में सोनेराम और उसके पड़ोसी जामवंत सिंह के बीच खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित सोने राम पुत्र सुखाराम ने बताया कि शुक्रवार को उसके परिजन खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी जामवंत सिंह पुत्र फूल सिंह पक्ष के 1 दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर उनके खेत पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: अपहरण और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

दोनों पक्षों में लंबे विवाद के बाद लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में सोनेराम पक्ष के 30 वर्षीय रामरज पुत्र कप्तान सिंह, 21 वर्षीय रवि पुत्र कप्तान सिंह, 35 वर्षीय निरंजन पुत्र कप्तान सिंह और 33 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र सरदार सिंह घायल हो गए. हमलावर मौके से फरार हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में सोने राम और रवि की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने स्थानीय सदर थाना पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. इसके बाद सभी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर कर दिया.

खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में सोनेराम और उसके पड़ोसी जामवंत सिंह के बीच खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित सोने राम पुत्र सुखाराम ने बताया कि शुक्रवार को उसके परिजन खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी जामवंत सिंह पुत्र फूल सिंह पक्ष के 1 दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर उनके खेत पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: अपहरण और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

दोनों पक्षों में लंबे विवाद के बाद लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में सोनेराम पक्ष के 30 वर्षीय रामरज पुत्र कप्तान सिंह, 21 वर्षीय रवि पुत्र कप्तान सिंह, 35 वर्षीय निरंजन पुत्र कप्तान सिंह और 33 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र सरदार सिंह घायल हो गए. हमलावर मौके से फरार हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में सोने राम और रवि की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने स्थानीय सदर थाना पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.