धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव के पास पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवक डूब गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से चार मृतक के शव रेस्क्यू कर लिए हैं. एक युवक की तलाश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव भवनपुरा निवासी लोग बसेड़ी थाना इलाके के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन करने आए थे. 12 से अधिक युवकों का काफिला मूर्ति को साथ लेकर नदी के पानी में उतर गया लेकिन नदी में तेज बहाव होने पर पांच युवक डूब गए.
सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रशासन ने निजी गोताखोरों की मदद से 26 साल के रवि पुत्र कालीचरण, 24 साल के रणवीर पुत्र कालीचरण, 24 साल के सत्य प्रकाश पुत्र परीक्षित और 21 साल के कृष्णा पुत्र राजवीर का शव रेस्क्यू कर लिया. 27 साल के संदीप अभी लापता है. जिसके शव की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें. बीकानेर में चार वाहनों में भिड़ंत, दो की मौत...5 घायल
दो सगे भाई डूबे
नदी में डूबने वालों में दो सगे भाई थे. रवि और सत्यप्रकाश दोनों भाई नदी में डूब गए. युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से इलाके में भी सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने चार मृतक के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.