धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखण्ड मुख्यालय के निजी गार्डन में 24 दिसबंर को जिले के आठ बैंकों द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरित किये जाएंगे. कार्यक्रम में जिले की 8 बैंकों द्वारा करीब 11 सौ महिलाओं को 5 करोड़ 10 लाख के लोन वितरित किए जाएंगे.
सीएलएफ मैनेजर मधु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा रहेंगे. शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में 102 स्वंय सहायता समूह की करीब 11 सौ महिलाओं को 5 करोड़ 10 लाख के लोन दिए जाएंगे.
सरकार की मंशा के अनुसार स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोगजार, जिसमें प्रमुख रूप से डेयरी संचालन, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, पशु पालन, परचून दुकान, मधु मक्खी पालन, दौना पत्तल उधोग आदि के रोजगार के लिए ऋण वितरित किये जाएंगे.
इसमें जिले के चार ब्लॉक की करीब 11 सौ महिला भाग लेगी, जिन्हें बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक सहित 8 शाखाओं द्वारा ऋण के चेक दिए जाएंगे. गौरतलब है कि राजीविका समूह की महिलाओं ने जिले में रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. ग्रामीण अंचल की महिलाएं गांव-ढाणी में खुद के रोगजार सर्जित कर रही हैं, जिसमें महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान का विशेष योगदान रहा है.