धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने करीबन 3 माह पूर्व वन विभाग के रेंजर और वन कर्मियों के साथ हुई झगड़े एवं लूटपाट की घटना को लेकर रेंजर जोधराज सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 336, 382 और 3 पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज किया था. इस मामले में अनुसंधान करते हुए बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर थाना क्षेत्र से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाली जेसीबी मशीन और हमले में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना की वारदात के मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि-14 सितंबर 2020 को वन विभाग के रेंजर जोधराज सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी महंदवास जिला टोंक हाल रेंजर वन्यजीव धौलपुर ने सदर थाने पर एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें अवैध खनन करने के दौरान जब्त की गई जेसीबी मशीन को वन कर्मियों द्वारा लाने के दौरान उन पर जेसीबी चालक और अन्य द्वारा हमला किया गया और हमले में जेसीबी को छुड़ाने के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले में जांच अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी और पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जेसीबी मालिक और जेसीबी ऑपरेटर के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
साथ ही जेसीबी मशीन और हमले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. एसएचओ राजावत ने बताया कि 3 महीने पुराने इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मालिक शेषराम गुर्जर निवासी गांव किलोलपुरा और जेसीबी ऑपरेटर देवेंद्र उर्फ रघुनंदन एवं उसके भाई सुखदेव,राजवीर और वासुदेव को गिरफ्तार किया है.