ETV Bharat / state

धौलपुर: अज्ञात वाहन ने मारी 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर, मौके पर मौत - dholpur news

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
बाइक सवार की कुचलकर दर्दनाक मौत
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:43 PM IST

धौलपुर. जिले के निहाल गंज थाना इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने करीब 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

जानकारी के मुताबिक शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार करीब 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति का मुंह पूरी तरह से कुचल गया.

हादसे की खबर स्थानीय लोगों ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने मृतक के पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाई ये बजट घोषणा, सराफ ने लिखा पत्र

फिलहाल, मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. मृतक की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

धौलपुर. जिले के निहाल गंज थाना इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने करीब 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

पढ़ें- राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

जानकारी के मुताबिक शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार करीब 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति का मुंह पूरी तरह से कुचल गया.

हादसे की खबर स्थानीय लोगों ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने मृतक के पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाई ये बजट घोषणा, सराफ ने लिखा पत्र

फिलहाल, मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. मृतक की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.