ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस, 1 डॉक्टर और 3 पुलिसकर्मी भी शामिल

धौलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का एक चिकित्सक और धौलपुर के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं एक जेल का एक कैदी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की सख्या 152 हो गई है.

धौलपुर न्यूज, new corona cases in dholpur, धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के 40 नए मामले
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:29 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना वायरस अब विस्फोटक रूप ले रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में रविवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 152 हो गई है.

कोरोना के 40 नए मामले

बता दें कि, पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का 1 चिकित्सक और धौलपुर के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उसके अलावा शहर की जैन कॉलोनी में एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सरमथुरा कस्बे के 6 सब्जी विक्रेता कोरोना रोगी पाए गए हैं. 7 केस प्रवासियों के हैं, जो महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य शहरों से आए हैं. साथ ही जेल का एक कैदी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो जेल प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही रैंडल सैंपलिंग में धौलपुर शहर के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह रविवार को कुल 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रोगियों में 9 का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. शेष रोगियों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

बता दें कि, आमजन के साथ अब कोरोना योद्धा भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक के साथ तीन चिकित्सा कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. उसके अलावा धौलपुर पुलिस के 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना रोगी मिले. जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

ये पढ़ें: भरतपुर में 34 नए मामले आये सामने, कुल अकड़ा पहुंचा 971 पर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने जानकारी देते बताया कि, शनिवार रात जिले में 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं. उसके अलावा रविवार को 40 नए कोरोना रोगी भी मिले हैं. डॉक्टर गोयल ने बताया बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का नेत्र चिकित्सक पॉजिटिव है और उसके अलावा 3 चिकित्सा कर्मी भी पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर बाड़ी राजकीय चिकित्सालय को बंद कराकर अन्य जगह मरीजों की देखने की व्यवस्था कराई जा रही है. अस्पताल के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

ये पढ़ें: VIRAL VIDEO...भरतपुर के एक ठेले वाले ने नाली से उठाई सब्जी, लगा फिर से बेचने

डॉक्टर गोयल ने बताया कि, पॉजिटिव पाए गए रोगियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर में भर्ती करा दिया है. चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना रोगियों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

धौलपुर. जिले में कोरोना वायरस अब विस्फोटक रूप ले रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में रविवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 152 हो गई है.

कोरोना के 40 नए मामले

बता दें कि, पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का 1 चिकित्सक और धौलपुर के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उसके अलावा शहर की जैन कॉलोनी में एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सरमथुरा कस्बे के 6 सब्जी विक्रेता कोरोना रोगी पाए गए हैं. 7 केस प्रवासियों के हैं, जो महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य शहरों से आए हैं. साथ ही जेल का एक कैदी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो जेल प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही रैंडल सैंपलिंग में धौलपुर शहर के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह रविवार को कुल 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रोगियों में 9 का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. शेष रोगियों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

बता दें कि, आमजन के साथ अब कोरोना योद्धा भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक के साथ तीन चिकित्सा कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. उसके अलावा धौलपुर पुलिस के 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना रोगी मिले. जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

ये पढ़ें: भरतपुर में 34 नए मामले आये सामने, कुल अकड़ा पहुंचा 971 पर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने जानकारी देते बताया कि, शनिवार रात जिले में 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं. उसके अलावा रविवार को 40 नए कोरोना रोगी भी मिले हैं. डॉक्टर गोयल ने बताया बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का नेत्र चिकित्सक पॉजिटिव है और उसके अलावा 3 चिकित्सा कर्मी भी पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर बाड़ी राजकीय चिकित्सालय को बंद कराकर अन्य जगह मरीजों की देखने की व्यवस्था कराई जा रही है. अस्पताल के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

ये पढ़ें: VIRAL VIDEO...भरतपुर के एक ठेले वाले ने नाली से उठाई सब्जी, लगा फिर से बेचने

डॉक्टर गोयल ने बताया कि, पॉजिटिव पाए गए रोगियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर में भर्ती करा दिया है. चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना रोगियों के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.