ETV Bharat / state

धौलपुरः नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर की छेड़छाड़, मामला दर्ज - Dholpur Police News

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा को 4 युवकों ने रास्ते में पकड़कर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर छात्रा के साथ मारपीट, Dholpur student beaten up
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 9:19 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को 4 युवकों ने रास्ते में पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. नाबालिग के पिता ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता के परिजनों ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर की छेड़छाड़

पीड़िता के पिता ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से बुधवार सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उन्होंने बताया कि गांव से निकलते ही 4 युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया. चारों युवक छात्रा को पोखर के पास खेत में ले गए, जहां नाबालिग के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की गई. इस दौरान नाबालिग की बड़ी बहन भी स्कूल जा रही थी. बता दें कि आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की और जान से मारने के धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. वहीं, दोनों बहनों ने घटना से पिता को अवगत कराया.

पढ़ें- इरशाद हत्याकांड: 20 दिन बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, परिजनों ने दी सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने जब आरोपियों से घटना के संबंध में शिकायत की तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता से भी मारपीट कर दी. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर अन्य महिलाओं से भी मारपीट किया. उन्होंने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. बता दें कि पीड़ित ने कंचनपुर पुलिस के समक्ष 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, पीड़िता को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. उधर, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को 4 युवकों ने रास्ते में पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. नाबालिग के पिता ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता के परिजनों ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर की छेड़छाड़

पीड़िता के पिता ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से बुधवार सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उन्होंने बताया कि गांव से निकलते ही 4 युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया. चारों युवक छात्रा को पोखर के पास खेत में ले गए, जहां नाबालिग के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की गई. इस दौरान नाबालिग की बड़ी बहन भी स्कूल जा रही थी. बता दें कि आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की और जान से मारने के धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. वहीं, दोनों बहनों ने घटना से पिता को अवगत कराया.

पढ़ें- इरशाद हत्याकांड: 20 दिन बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, परिजनों ने दी सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने जब आरोपियों से घटना के संबंध में शिकायत की तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता से भी मारपीट कर दी. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर अन्य महिलाओं से भी मारपीट किया. उन्होंने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. बता दें कि पीड़ित ने कंचनपुर पुलिस के समक्ष 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, पीड़िता को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. उधर, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

Intro:धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके में घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही 14 बर्षीय नावालिग छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा रास्ते में पकड़कर छेड़छाड़ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नावालिग के पिता ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नावलिग के पिता ने कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 





Body:नावालिग के पिता ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 14 बर्षीय पुत्री घर से आज सुबह कंचनपुर कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। गांव से निकलते थी चार युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया। चारो युवक छात्रा को पोखर के पास खेत में ले गए। जहाँ नावालिग के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की गई। इस दौरान नावालिग की बड़ी बहिन भी स्कूल जा रही थी। उसे जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो छोटी बहिन को बचाने पहुंच गई। आरोपियों ने दोनों बहिनों के साथ मारपीट की। जान से मारने के धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। दोनो बच्चियों ने घटना से पिता को अवगत कराया। नावालिग के पिता ने जब आरोपियों से घटना के संबंध में शिकायत की तो आरोपियों ने नावालिग के पिता से भी मारपीट कर दी। पीड़ित ने बताया आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर अन्य महिलाओं से भी मारपीट कर बेआबरू किया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।


Conclusion:पीड़ित ने कंचनपुर पुलिस के समक्ष चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ,नावालिग के शरीर में भारी चोटें आई है। जिसका घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ,पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है। 
Byte:- नाबालिग का पिता
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.