धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव कांसोटी- खेड़ा में एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग दर्ज जांच शुरू कर दी है.
मामला यूं हैं कि- 38 वर्षीय मुकेश पुत्र रामभरोसी मीणा ने अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के परिजन 6 दिसंबर 2020 को अपनी रिश्तेदारी करौली जिले के एक गांव में गए हुए थे.जब सभी लोग 6 दिसंबर की देर शाम को वापिस अपने घर लौटे तो घर के दरबाजे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी. परिजनों ने जब आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाब नहीं मिलने पर आस-पड़ेस के लोगों को बुलाया गया तो लोगों ने घर के अन्दर झांक कर देखा तो मुकेश कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया.
पढ़ें- धौलपुर निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये वादे...
जिसके बाद लोगों और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घर की अंदर से कुंड़ी खोल कर मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने सोमवार को मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.