ETV Bharat / state

मजदूर के हाथ खजाना : धौलपुर में पुरानी हवेली की खुदाई में मिले 300 साल पुराने चांदी के सिक्के...मजदूर ले भागा कलश - Dholpur silver coin vase

धौलपुर में पुरानी हवेली की खुदाई करते समय पीतल के कलश में 300 वर्ष पुराने मिले चांदी के सिक्के. बुनियाद की खुदाई कर रहा मजदूर सिक्कों से भरा कलश ले भागा. कस्बे के लोगों ने भी चांदी के सिक्के लूटे. प्रशासन ने 140 सिक्के बरामद कर लिए हैं. ये सिक्के क्वीन एलिजाबेथ और एडवर्ड सप्तम के काल के बताए जा रहे हैं.

Latest news of dholpur, Silver coins at Haveli in Dhaulpur, Dholpur silver coin vase, Silver coins in the foundation of the mansion
पुरानी हवेली की खुदाई में निकले चांदी के सिक्के
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:12 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के पुराने बाजार में एक हवेली की खुदाई करते समय नींव में पीतल के कलश में चांदी के सिक्के निकले. चांदी के सिक्कों को देख खुदाई कर रहा मजदूर भौचक्का रह गया. मामले की भनक आसपास के लोगों को भी लग गई. लोगों की भीड़ जैसे ही मौके पर इकट्ठा होने लगी तो मजदूर कलश को लेकर भाग गया.

पुरानी हवेली की खुदाई में निकले चांदी के सिक्के

लोग भी मजदूरों के पीछे भागे. इस दौरान मजदूर ने कुछ सिक्के कलश से निकालकर भीड़ की तरफ फेंक दिए. जिससे भीड़ के लोग भी सिक्कों को लूटने लगे. मामले की खबर सुनकर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन बुनियाद की खुदाई कर रहा मजदूर फरार हो गया. पुलिस एवं उपखंड प्रशासन ने मौके से 140 चांदी के सिक्कों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सैंपऊ कस्बे के पुराने बाजार निवासी व्यापारी कृष्णा सेठ पुरानी हवेली को तुड़वा कर नवीन निर्माण करा रहा था. करीब आधा दर्जन मजदूर जमीन पर बुनियाद की खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा पीतल के कलश पर लगा. मजदूर ने जब मिट्टी को कुरेद कर देखा तो पीतल का कलश गड़ा हुआ था. जिसके अंदर भारी तादाद में चांदी के सिक्के भरे हुए थे.

Latest news of dholpur, Silver coins at Haveli in Dhaulpur, Dholpur silver coin vase, Silver coins in the foundation of the mansion
प्रशासन ने बरामद किए 140 सिक्के

पढ़ें- मैक्सिको और अमेरिका में उगने वाली फसलें किनोवा, काला गेहूं और चिया...अब 'ग्रो इन इंडिया'

मामले की भनक आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई. इस बीच खुदाई कर रहा मजदूर कलश लेकर भाग निकला. मजदूर को भागता हुआ देख उसके पीछे स्थानीय लोग भी भागने लगे. मजदूर ने कुछ सिक्के निकाल निकाल कर पीछे दौड़ते लोगों पर उछाल दिए. इससे भाग रही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई और लोग भी सिक्कों को जमीन से उठाने लगे.

Latest news of dholpur, Silver coins at Haveli in Dhaulpur, Dholpur silver coin vase, Silver coins in the foundation of the mansion
पीतल का कलश ले भागा मजदूर

मामले की सूचना व्यापारी कृष्णा सेठ ने पुलिस एवं प्रशासन को दी. मौके पर तहसीलदार आशाराम गुर्जर मय पुलिस पहुंचे और 140 सिक्के बरामद किये. सिक्कों से भरा पीतल का कलश लेकर फिलहाल मजदूर फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के पुराने बाजार में एक हवेली की खुदाई करते समय नींव में पीतल के कलश में चांदी के सिक्के निकले. चांदी के सिक्कों को देख खुदाई कर रहा मजदूर भौचक्का रह गया. मामले की भनक आसपास के लोगों को भी लग गई. लोगों की भीड़ जैसे ही मौके पर इकट्ठा होने लगी तो मजदूर कलश को लेकर भाग गया.

पुरानी हवेली की खुदाई में निकले चांदी के सिक्के

लोग भी मजदूरों के पीछे भागे. इस दौरान मजदूर ने कुछ सिक्के कलश से निकालकर भीड़ की तरफ फेंक दिए. जिससे भीड़ के लोग भी सिक्कों को लूटने लगे. मामले की खबर सुनकर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन बुनियाद की खुदाई कर रहा मजदूर फरार हो गया. पुलिस एवं उपखंड प्रशासन ने मौके से 140 चांदी के सिक्कों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सैंपऊ कस्बे के पुराने बाजार निवासी व्यापारी कृष्णा सेठ पुरानी हवेली को तुड़वा कर नवीन निर्माण करा रहा था. करीब आधा दर्जन मजदूर जमीन पर बुनियाद की खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा पीतल के कलश पर लगा. मजदूर ने जब मिट्टी को कुरेद कर देखा तो पीतल का कलश गड़ा हुआ था. जिसके अंदर भारी तादाद में चांदी के सिक्के भरे हुए थे.

Latest news of dholpur, Silver coins at Haveli in Dhaulpur, Dholpur silver coin vase, Silver coins in the foundation of the mansion
प्रशासन ने बरामद किए 140 सिक्के

पढ़ें- मैक्सिको और अमेरिका में उगने वाली फसलें किनोवा, काला गेहूं और चिया...अब 'ग्रो इन इंडिया'

मामले की भनक आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई. इस बीच खुदाई कर रहा मजदूर कलश लेकर भाग निकला. मजदूर को भागता हुआ देख उसके पीछे स्थानीय लोग भी भागने लगे. मजदूर ने कुछ सिक्के निकाल निकाल कर पीछे दौड़ते लोगों पर उछाल दिए. इससे भाग रही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई और लोग भी सिक्कों को जमीन से उठाने लगे.

Latest news of dholpur, Silver coins at Haveli in Dhaulpur, Dholpur silver coin vase, Silver coins in the foundation of the mansion
पीतल का कलश ले भागा मजदूर

मामले की सूचना व्यापारी कृष्णा सेठ ने पुलिस एवं प्रशासन को दी. मौके पर तहसीलदार आशाराम गुर्जर मय पुलिस पहुंचे और 140 सिक्के बरामद किये. सिक्कों से भरा पीतल का कलश लेकर फिलहाल मजदूर फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.