धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar In Rajasthan) के अंतर्गत सोमवार को हथियारों की तस्करी (Arms Smuggling in Rajasthan) करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
हथियारों की खरीद-फरोख्त की मिली थी सूचना : एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान (Special operation against arms smuggling) की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कंचनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जलेखार के जंगल गांव सिंगोरई एवं टोंटरी के जंगलों के मध्य एनीकट के पास तीनों बदमाश हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Crime In Dholpur: अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
सूचना पर थाना हाजा से देवेंद्रकुमार शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी श्यामवीर पुत्र सोहन सिंह मीणा, राजेश उर्फ श्यामलाल पुत्र रामनिवास उर्फ रामभजन और प्रशांत पुत्र मलखान मीणा को गिरफ्तार (3 Accused arrested while trading in arms) किया है.
यह भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल 315 बोर, दो 315 बोर के देसी कट्टा के साथ 32 बोर एवं 315 बोर के आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में तीनों बदमाश भगवान दास मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी गांव सुनीपुर से हथियार खरीद कर लाने की बात सामने आई है. तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.