ETV Bharat / state

ये कैसा अनुशासन : धौलपुर के बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक...जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की तो भिड़े दुकानदार के परिजन - Corona guide line violation in Bari of Dhaulpur

धौलपुर में जन अनुशासन पखवाड़े का मखौल उड़ता नजर आया. यहां एक बंद दुकान के अंदर 90 ग्राहक मिले. जिला कलेक्टर से दुकानदार के परिजनों की नोक-झोंक भी हुई. कलेक्टर ने दुकानों को सीज कर 20-20 हजार का जुर्माना लगा दिया.

Corona guide line violation in Bari of Dhaulpur
बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:29 PM IST

धौलपुर. जन अनुशासन का मखौल जिले के बाड़ी कस्बे में सबने उड़ते देखा. यहां दुकान का मेन शटर डाउन कर ग्राहकों को अंदर सामान दिया जा रहा था. जिला कलेक्टर खुद शिकायत पर पहुंचे तो हैरान रह गए. एक दुकान से एक एक कर 90 ग्राहक निकले, दूसरी से 80 और तीसरी से 50. ऐसे में जन अनुशासन यहां मजाक बनता नजर आया. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर की कार्रवाई पर एक दुकानदार की पत्नी और बेटी बौखला गईं. वे जिला कलेक्टर से ही तू-तू मैं-मैं करने पर उतर आई.

बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सोमवार जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के संयुक्त निर्देशन में बाड़ी एवं बसेड़ी में अनुशासन सप्ताह के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया. जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सोमवार भी जिले में 418 नए मरीज सामने आये हैं. जिसमे से 199 मरीज बाड़ी कस्बे में मिले हैं.

पढ़ें- अजमेर : अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन अजमेर में दुकानों पर उमड़ी बेपरवाह भीड़, पुलिस ने जमकर काटे चालान

बाड़ी कस्बे में बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आई. गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी और कलक्टर ने कस्बे का दौरा किया. उन्होंने लोगों और दुकानदारों से समझाइश कर उन्हें घर भेजा. लेकिन बाड़ी कस्बे के पप्पू की सोना गारमेंट की दुकान पर जिला कलेक्टर और पप्पू की घरवाली और उसकी लड़की से दुकान का ताला खुलवाने को लेकर नोक झोंक हो गई. जिला कलेक्टर ने पुलिस बल के सहयोग से दुकान का ताला खुलवाया तो दुकान के अंदर करीब 90 ग्राहक बैठे मिले.

Corona guide line violation in Bari of Dhaulpur
जिला कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा

वहीं देवेंद्र गारमेंट्स की दुकान पर करीब 80 ग्राहक बैठे मिले और संदीप बंसल की सोना ज्वेलर्स दुकान पर भी करीब 50 ग्राहक दुकान बंद कर दुकानदारी करते पाए गए. ग्राहकी की भीड़ को देख जिला कलक्टर भौचक्के रह गए. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए. दुकानों को सीज कर 20-20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही पवन होलसेल विक्रेता पर ग्यारह सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

बाड़ी कस्बे का भ्रमण कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने जगनेर-बसेड़ी बॉर्डर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आरटीपीसीआर जांच सहित अन्य निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि- कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है.

धौलपुर. जन अनुशासन का मखौल जिले के बाड़ी कस्बे में सबने उड़ते देखा. यहां दुकान का मेन शटर डाउन कर ग्राहकों को अंदर सामान दिया जा रहा था. जिला कलेक्टर खुद शिकायत पर पहुंचे तो हैरान रह गए. एक दुकान से एक एक कर 90 ग्राहक निकले, दूसरी से 80 और तीसरी से 50. ऐसे में जन अनुशासन यहां मजाक बनता नजर आया. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर की कार्रवाई पर एक दुकानदार की पत्नी और बेटी बौखला गईं. वे जिला कलेक्टर से ही तू-तू मैं-मैं करने पर उतर आई.

बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सोमवार जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के संयुक्त निर्देशन में बाड़ी एवं बसेड़ी में अनुशासन सप्ताह के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया. जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सोमवार भी जिले में 418 नए मरीज सामने आये हैं. जिसमे से 199 मरीज बाड़ी कस्बे में मिले हैं.

पढ़ें- अजमेर : अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन अजमेर में दुकानों पर उमड़ी बेपरवाह भीड़, पुलिस ने जमकर काटे चालान

बाड़ी कस्बे में बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आई. गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी और कलक्टर ने कस्बे का दौरा किया. उन्होंने लोगों और दुकानदारों से समझाइश कर उन्हें घर भेजा. लेकिन बाड़ी कस्बे के पप्पू की सोना गारमेंट की दुकान पर जिला कलेक्टर और पप्पू की घरवाली और उसकी लड़की से दुकान का ताला खुलवाने को लेकर नोक झोंक हो गई. जिला कलेक्टर ने पुलिस बल के सहयोग से दुकान का ताला खुलवाया तो दुकान के अंदर करीब 90 ग्राहक बैठे मिले.

Corona guide line violation in Bari of Dhaulpur
जिला कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा

वहीं देवेंद्र गारमेंट्स की दुकान पर करीब 80 ग्राहक बैठे मिले और संदीप बंसल की सोना ज्वेलर्स दुकान पर भी करीब 50 ग्राहक दुकान बंद कर दुकानदारी करते पाए गए. ग्राहकी की भीड़ को देख जिला कलक्टर भौचक्के रह गए. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए. दुकानों को सीज कर 20-20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही पवन होलसेल विक्रेता पर ग्यारह सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

बाड़ी कस्बे का भ्रमण कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने जगनेर-बसेड़ी बॉर्डर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आरटीपीसीआर जांच सहित अन्य निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि- कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.