धौलपुर. जन अनुशासन का मखौल जिले के बाड़ी कस्बे में सबने उड़ते देखा. यहां दुकान का मेन शटर डाउन कर ग्राहकों को अंदर सामान दिया जा रहा था. जिला कलेक्टर खुद शिकायत पर पहुंचे तो हैरान रह गए. एक दुकान से एक एक कर 90 ग्राहक निकले, दूसरी से 80 और तीसरी से 50. ऐसे में जन अनुशासन यहां मजाक बनता नजर आया. इतना ही नहीं जिला कलेक्टर की कार्रवाई पर एक दुकानदार की पत्नी और बेटी बौखला गईं. वे जिला कलेक्टर से ही तू-तू मैं-मैं करने पर उतर आई.
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सोमवार जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के संयुक्त निर्देशन में बाड़ी एवं बसेड़ी में अनुशासन सप्ताह के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया. जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सोमवार भी जिले में 418 नए मरीज सामने आये हैं. जिसमे से 199 मरीज बाड़ी कस्बे में मिले हैं.
बाड़ी कस्बे में बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आई. गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी और कलक्टर ने कस्बे का दौरा किया. उन्होंने लोगों और दुकानदारों से समझाइश कर उन्हें घर भेजा. लेकिन बाड़ी कस्बे के पप्पू की सोना गारमेंट की दुकान पर जिला कलेक्टर और पप्पू की घरवाली और उसकी लड़की से दुकान का ताला खुलवाने को लेकर नोक झोंक हो गई. जिला कलेक्टर ने पुलिस बल के सहयोग से दुकान का ताला खुलवाया तो दुकान के अंदर करीब 90 ग्राहक बैठे मिले.
वहीं देवेंद्र गारमेंट्स की दुकान पर करीब 80 ग्राहक बैठे मिले और संदीप बंसल की सोना ज्वेलर्स दुकान पर भी करीब 50 ग्राहक दुकान बंद कर दुकानदारी करते पाए गए. ग्राहकी की भीड़ को देख जिला कलक्टर भौचक्के रह गए. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए. दुकानों को सीज कर 20-20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही पवन होलसेल विक्रेता पर ग्यारह सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है.
बाड़ी कस्बे का भ्रमण कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने जगनेर-बसेड़ी बॉर्डर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आरटीपीसीआर जांच सहित अन्य निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि- कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है.