धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के जेल रेलवे फाटक के पास 20 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक का शव रेलवे पटरियों पर देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया.
जानकारी के अनुसार शहर के सराय जीटी रोड निवासी सलमान पुत्र रज्जाक गुरुवार रात घर से अचानक गायब हो गया था. वहीं, युवक के गायब होने के बाद परिजन युवक को आस पास तलाश भी कर रहे थे. लेकिन गुरुवार सुबह युवक सलमान का शव जेल रेलवे फाटक के पास पटरियों पर लहूलुहान अवस्था में मिला था. उधर, युवक शव पड़ा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पढ़ें- शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर, युवक के मौत के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.