धौलपुर. जिले में बुधवार को 20 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिलने से जिले में कुल आंकड़ा 531 पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा व अन्य उपखंड में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने से हॉटस्पॉट जैसे हालात बन गए हैं. वहीं इसके लेकर चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पिछले 2 हफ्ते से लगातार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोगियों की भारी संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं जिले में कोरोना ने एक विस्फोटक रुप ले लिया है जो की सरकार व प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि सबसे अधिक ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुई है. लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में प्रवासी लोगों का काफी आना हुआ था.
जिसमें सबसे अधिक प्रवासी लोग महाराष्ट्र, गुजरात, हैदराबाद व नजदीकी जिला आगरा से आए थे.वहीं उप-मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 20 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ें- धौलपुर : हाथों को सैनिटाइज कर पहले किया नाश्ता, फिर नकदी और लाख रुपये का सामान उड़ा ले गए चोर
जिससे जिले में कुल आंकड़ा 531 हो गया है. जिनमें से 2 महिला व दो व्यक्तियों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है और 9 कोरोना रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. बचे हुए 518 कोरोना रोगियों उपचार जिला अस्पताल के अलावा बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सैपऊ उपखंड के राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग 148 कोरोना रोगियों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है.
पूर्वी राजस्थान का धौलपुर जिला सबसे छोटा माना जाता है. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही और चिकित्सा विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण जिला हॉटस्पॉट की स्थिति पर पहुंच चुका है. वहीं प्रदेश सरकार अगर इसपर गंभीर नही हुई तो स्थिति और खराब होती जाएगी.