धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच-123 पर सालेपुर गांव के पास रविवार को ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रैक्टर बेकाबू होकर नीचे खेत में पलट गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है.
पढ़ें- नमक की आड़ में पोस्त ले जा रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने दोनों मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. दोनों शवों का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के चश्मदीद जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि तूड़ी भूसा से ट्रैक्टर ट्रॉली को भरकर आगरा जिले के जगनेर से कुम्हेरी ईंट भट्टों पर खाली करने जा रहे थे, लेकिन एनएच 123 पर सालेपुर बाईपास स्थित पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने तूड़ी के पाल में टक्कर मार दी. इससे जिससे दोनों ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गहरे खेतों में बेकाबू होकर पलट गई.
जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे जितेंद्र, थान सिंह, गोकुल सिंह और बृजेश दब गए. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.