ETV Bharat / state

मेहताब सिंह गुर्जर हत्याकांड: नाव से एमपी भागने की तैयारी में थे दो आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मेहताब सिंह गुर्जर की फायरिंग में हत्या

मांगरोल मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर की फायरिंग में हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नाव से मध्य प्रदेश भागने की तैयारी में थे.

Mehtab Singh Gurjar Shot dead in Dholpur
मेहताब सिंह गुर्जर हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 10:46 PM IST

धौलपुर. मनियां और दिहौली थाना पुलिस ने मांगरोल मंडल कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या के मामले में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी नाव के जरिए चंबल नदी पार कर मध्य प्रदेश जाने की फिराक में थे. पुलिस की हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों में से एक पर 10 हजार और दूसरे आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 8 सितंबर को मनियां कस्बे में टेंट की दुकान पर बैठे मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब गुर्जर की चार लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में शामिल चारों आरोपी फरार हो गए थे. एएसपी ने बताया कि सोमवार शाम को हत्याकांड के आरोपी सुमित (25) पुत्र ज्वाला निवासी जलालपुर और राहुल (26) पुत्र गिरेंद्र निवासी जुगईपुरा के दिहौली थाना क्षेत्र में स्थित भूड़ाघाट से मध्य प्रदेश की ओर जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने नाव से मध्य प्रदेश की ओर भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

दोनों पर था एसपी की ओर से इनाम घोषित: एएसपी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जबकि दूसरे आरोपी राहुल पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनसे बाकी के फरार दो आरोपियों के ठिकाने को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: Congress Leader Murder Case : मेहताब गुर्जर हत्याकांड मामले में चार आरोपियों पर इनाम घोषित

कस्बे में अंधाधुंध गोलियां चला की थी हत्या: मामला यूं है कि गत 8 सितंबर को मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब गुर्जर पटवार घर के उद्घाटन के लिए टेंट की दुकान पर कुर्सियां लेने गया था. जहां पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सुमित गुर्जर और उसके तीन साथियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को टेंट की दुकान पर घेरकर अंधाधुंध गोलियां दाग दी. फायरिंग में मेहताब की मौके पर ही मौत हो गई थी.

धौलपुर. मनियां और दिहौली थाना पुलिस ने मांगरोल मंडल कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या के मामले में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी नाव के जरिए चंबल नदी पार कर मध्य प्रदेश जाने की फिराक में थे. पुलिस की हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों में से एक पर 10 हजार और दूसरे आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 8 सितंबर को मनियां कस्बे में टेंट की दुकान पर बैठे मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब गुर्जर की चार लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में शामिल चारों आरोपी फरार हो गए थे. एएसपी ने बताया कि सोमवार शाम को हत्याकांड के आरोपी सुमित (25) पुत्र ज्वाला निवासी जलालपुर और राहुल (26) पुत्र गिरेंद्र निवासी जुगईपुरा के दिहौली थाना क्षेत्र में स्थित भूड़ाघाट से मध्य प्रदेश की ओर जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने नाव से मध्य प्रदेश की ओर भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

दोनों पर था एसपी की ओर से इनाम घोषित: एएसपी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जबकि दूसरे आरोपी राहुल पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनसे बाकी के फरार दो आरोपियों के ठिकाने को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: Congress Leader Murder Case : मेहताब गुर्जर हत्याकांड मामले में चार आरोपियों पर इनाम घोषित

कस्बे में अंधाधुंध गोलियां चला की थी हत्या: मामला यूं है कि गत 8 सितंबर को मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब गुर्जर पटवार घर के उद्घाटन के लिए टेंट की दुकान पर कुर्सियां लेने गया था. जहां पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सुमित गुर्जर और उसके तीन साथियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को टेंट की दुकान पर घेरकर अंधाधुंध गोलियां दाग दी. फायरिंग में मेहताब की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.