ETV Bharat / state

धौलपुर: पंचायत समिति में नियुक्त हुए 1365 स्वास्थ्य मित्र, कोरोना महामारी से बचाव के लिए करेंगे जागरूक

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:46 PM IST

धौलपुर के पंचायत समिति में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1365 स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया है, जो कोरोना महामारी के दौर में गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य मित्रों को लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई.

धौलपुर पंचायत समिति, Dholpur News
धौलपुर पंचायत समिति में सोमवार को नियुक्त किए गए 1365 स्वास्थ्य मित्र

धौलपुर. जिले के पंचायत समिति में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 1365 स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया है, जो कोरोना महामारी के दौर में गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे. उसके अलावा स्वास्थ्य मित्रों द्वारा आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर नशा मुक्ति का भी संदेश दिया जाएगा.

धौलपुर पंचायत समिति में नियुक्त किए गए स्वास्थ्य मित्र

इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी स्वास्थ्य मित्रों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल, जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीणा, डिप्टी सीएमएचओ चेतराम मीणा और विकास अधिकारी राजेश लवानिया मौजूद रहे.

पढ़ें:जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार को चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया गया है. जिले में 1365 महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्ति दी गई है. पंचायत समिति सभागार में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य मित्रों को आमजन को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई है.

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में दो स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया जाएगा, जो घर-घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के साथ ही नशा मुक्ति का संदेश देंगे. स्वास्थ्य मित्र स्थानीय आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करेंगे.

पढ़ें: RBSE: 12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी, 94.49 फीसदी रहा परिणाम

गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की तरफ से पहली बार स्वास्थ्य मित्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा गए हैं. उसके अलावा अन्य घातक बीमारियों के बचाव के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जाएगा. वर्तमान समय में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना नितांत आवश्यक है. बता दें कि चिकित्सा विभाग द्वारा भर्ती किए गए स्वास्थ्य मित्र नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे.

धौलपुर. जिले के पंचायत समिति में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 1365 स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया है, जो कोरोना महामारी के दौर में गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे. उसके अलावा स्वास्थ्य मित्रों द्वारा आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर नशा मुक्ति का भी संदेश दिया जाएगा.

धौलपुर पंचायत समिति में नियुक्त किए गए स्वास्थ्य मित्र

इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी स्वास्थ्य मित्रों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल, जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीणा, डिप्टी सीएमएचओ चेतराम मीणा और विकास अधिकारी राजेश लवानिया मौजूद रहे.

पढ़ें:जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार को चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया गया है. जिले में 1365 महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्ति दी गई है. पंचायत समिति सभागार में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य मित्रों को आमजन को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई है.

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में दो स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त किया जाएगा, जो घर-घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के साथ ही नशा मुक्ति का संदेश देंगे. स्वास्थ्य मित्र स्थानीय आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करेंगे.

पढ़ें: RBSE: 12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी, 94.49 फीसदी रहा परिणाम

गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की तरफ से पहली बार स्वास्थ्य मित्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा गए हैं. उसके अलावा अन्य घातक बीमारियों के बचाव के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जाएगा. वर्तमान समय में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना नितांत आवश्यक है. बता दें कि चिकित्सा विभाग द्वारा भर्ती किए गए स्वास्थ्य मित्र नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.