धौलपुर. जिले में भी अब कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को देर शाम 3 महिला समेत 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
बता दें कि, गुरुवार देर शाम को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव बाड़ी शहर से है. वहीं 1 कोलारी गांव से, 1 कुर्रेदा गांव से, 1 भारली गांव से, 1 सैपऊ कस्बे से. 1 पचगांव से, 2 धौलपुर से और 1 व्यक्ति करौली से पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में अधिकांश के रैंडम सैंपल लिए गए थे. कोरोना रोगियों को जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि, जिले में गुरुवार को 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिनमे से 7 कोरोना पॉजिटिवों के संपर्क में आए लोग हैं. 1 चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, 1 पंचायत का अधिकारी, 1 अध्यापक और 1 सब्जी विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर गोयल ने बताया चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. इसके तहत पॉजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है.
ये पढ़ें: धौलपुर में लूट के इरादे से अधेड़ की निर्मम हत्या, घर में रखी अलमारियों के टूटे मिले लॉकर
बता दें कि, जिले में गुरुवार को 12 नए केस मिलने से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 87 पहुंच गया है. जिनमें से 60 कोरोना रोगी को चिकित्सा विभाग उपचार से रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है. 5 रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. 21 एक्टिव केस का जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय के कोरोना सेंटर में में उपचार किया जा रहा है. एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी हो चुकी है. उधर पुलिस और प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए इलाको में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.