दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक युवक ने शिव मंदिर में आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना शनिवार सुबह मिली, जब लोगों ने मंदिर में पूजा के लिए जाना शुरू किया. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मोहल्ले वासियों की सहायता से शव को फंदे से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
सिकंदरा थाने के एएसआई सूरज सिंह ने बताया कि खटीक मोहल्ले स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार रात को एक युवक ने मंदिर परिसर में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक युवक के शव को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक युवक सिकंदरा गांव के खटीक मोहल्ले का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- हमारे प्रयासों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन वातावरण बना: CM गहलोत
एएसआई सूरज सिंह ने बताया कि खटीक मोहल्ला निवासी राहुल पुत्र कैलाश रात को घर पर खाना खाने के बाद सो गया था. सुबह शिवालय मंदिर में पुजारी जब पूजा करने गया तो, युवक का शव मंदिर के अंदर पंखे से लटका मिला. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सिकंदरा सीएचसी मोर्चरी में रखवाया. शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.