ETV Bharat / state

लॉकडाउन की पालना करके ही कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है: मंत्री ममता भूपेश

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि आम जनता की ओर से लॉकडाउन की पालना करके ही कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है. उन्होंने कोरोना को लेकर सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली.

dausa latest news  rajasthan latest news
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:41 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:37 PM IST

दौसा. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश कोरोना को लेकर सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन की पालना करना बहुत जरूरी है.

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत संवेदनशील हैं. वह खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी आए दिन प्रदेश के मंत्री-विधायकों और आम जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होते हैं. सभी अधिकारियों से कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लेते हैं. इसलिए मंगलवार को उन्होंने स्वयं दौसा जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक लेकर समीक्षा करती हुए फीडबैक लिया है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

पढ़ें: दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान, गाइडलाइन के उल्लंघन पर काटे जा रहे चालान

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि वैक्सीनेशन की कमी है, लेकिन सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है. जनता को फ्री वैक्सीन की मांग की है लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दी है. फिर भी मुख्यमंत्री पूरी तरह प्रयासरत हैं.

ममता भूपेश ने यह भी कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक हो गए हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोरोना को लेकर जागरूकता नहीं थी. मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे चुनावी रैलियां और कुंभ मेला मुख्य कारण रहे हैं. केंद्र सरकार को ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए था और इस पर रोक लगानी चाहिए थी.

दौसा. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश कोरोना को लेकर सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन की पालना करना बहुत जरूरी है.

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत संवेदनशील हैं. वह खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी आए दिन प्रदेश के मंत्री-विधायकों और आम जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होते हैं. सभी अधिकारियों से कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लेते हैं. इसलिए मंगलवार को उन्होंने स्वयं दौसा जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक लेकर समीक्षा करती हुए फीडबैक लिया है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

पढ़ें: दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान, गाइडलाइन के उल्लंघन पर काटे जा रहे चालान

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि वैक्सीनेशन की कमी है, लेकिन सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है. जनता को फ्री वैक्सीन की मांग की है लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दी है. फिर भी मुख्यमंत्री पूरी तरह प्रयासरत हैं.

ममता भूपेश ने यह भी कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक हो गए हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोरोना को लेकर जागरूकता नहीं थी. मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे चुनावी रैलियां और कुंभ मेला मुख्य कारण रहे हैं. केंद्र सरकार को ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए था और इस पर रोक लगानी चाहिए थी.

Last Updated : May 12, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.