दौसा. जिले लालसोट थाना क्षेत्र के उगरियावास गांव में बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उगरियावास गांव में गत 8 सितंबर को बाजरे की खेत में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी भांगती देवी और पुत्र धर्मराज बैरवा को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर लालसोट पुलिस उप अधीक्षक सतीश यादव ने बताया कि 8 सितंबर को थाना क्षेत्र के उगरियावास गांव में बाजरे के खेत में रामकल्याण बैरवा का शव मिला था.
इसके बाद मृतक के पुत्र धर्मराज बैरवा ने अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन करते हुए इस हत्याकांड की जांच शुरू की थी. जांच में पाया गया कि मृतक राम कल्याण बैरवा शराब का आदी था. साथ ही उसके ऊपर कर्ज भी ज्यादा था. जिससे कर्जदार रुपए मांगने के लिए उसकी पत्नी के पास भी आने लगे थे.
पढ़ेंः भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, राहगीर को लगी गोली
बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को रामकल्याण मिस्त्री का काम करने गया, लेकिन उसे काम नहीं मिला. जब वो घर आया तो उसकी पत्नी ने काम नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आकर रामकल्याण ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारे जाने पर गुस्से में पत्नी ने रामकल्याण का गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया.