ETV Bharat / state

कोरोना काल में बड़ी लापरवाही : दौसा CMHO ऑफिस में चली प्रमोशन पार्टी, न मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग आई नजर - राजस्थान ताजा खबर

दौसा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय (Dausa CMHO OFfice) में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बुधवार को आयोजित प्रमोशन पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को एक प्रमोशन पार्टी आयोजित की थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पार्टी में शामिल स्वास्थ्य विभाग के दर्जनभर से अधिक कर्मी कोरोना गाइडलाइन (CORONA Guideline Rajasthan) की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

Dausa CMHO office Corona guideline
दौसा सीएमएचओ ऑफिस में ही स्वास्थ्य करिमियों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:58 AM IST

दौसा. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर दौसा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बुधवार को प्रमोशन पार्टी की जा रही है. एक तरफ कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं. कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए लोगों के साथ पूरी तरह सख्ती की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना से संबंधित गाइडलाइन (CORONA GUIDELINE) के प्रति पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं और दौसा सीएमएचओ कार्यालय में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए प्रमोशन पार्टी कर रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान के 1.09 लाख कुक कम हेल्पर को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, आदेश जारी

मामला दौसा जिला मुख्यालय का है, जहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बुधवार शाम को कर्मचारियों की ओर से प्रमोशन पार्टी आयोजित की गई. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ दौसा के अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित इस पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में 16 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ना ही सोशल डिस्टेंस का खयाल रखा और ना ही मास्क लगाया है. इस प्रमोशन पार्टी में सीएमएचओ ऑफिस के तकरीबन दर्जन भर कर्मचारी शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने आगामी 30 जून तक शादी समारोह सहित सभी प्रकार की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा रखा है उसके बावजूद जिला मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में यह पार्टी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.

दौसा. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर दौसा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बुधवार को प्रमोशन पार्टी की जा रही है. एक तरफ कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं. कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए लोगों के साथ पूरी तरह सख्ती की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना से संबंधित गाइडलाइन (CORONA GUIDELINE) के प्रति पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं और दौसा सीएमएचओ कार्यालय में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए प्रमोशन पार्टी कर रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान के 1.09 लाख कुक कम हेल्पर को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, आदेश जारी

मामला दौसा जिला मुख्यालय का है, जहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बुधवार शाम को कर्मचारियों की ओर से प्रमोशन पार्टी आयोजित की गई. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ दौसा के अध्यक्ष की देखरेख में आयोजित इस पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में 16 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ना ही सोशल डिस्टेंस का खयाल रखा और ना ही मास्क लगाया है. इस प्रमोशन पार्टी में सीएमएचओ ऑफिस के तकरीबन दर्जन भर कर्मचारी शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने आगामी 30 जून तक शादी समारोह सहित सभी प्रकार की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा रखा है उसके बावजूद जिला मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में यह पार्टी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.