दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के ग्राम रामपुरा में 5 दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर सही नहीं हुए हैं. जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को जानकारी देने के बाद भी अधिकारियों ने इसे सही नहीं कराया, जिससे ग्रामीण पानी के संकट से झूझ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गारवाड़ा गुजरान के गांव रामपुरा में करीब 5 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है. जिससे ग्रामीणों और पशुओं के लिए पेयजल की समस्या हो रही है.
इसके साथ ही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इस समय कड़ाके की सर्दी में लोग गरम पानी के लिए गीजर का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे मजबूरन कुए से खींच कर ठंडे पानी से ही नहाना पड़ रहा है.
पढ़ें- दौसा में एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से यातायात डायवर्ट किया गया
ग्रामीण अमरपाल मीणा ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग की ओर से नहीं बदला गया है. जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर विभाग को 2 दिन का समय दिया है. अन्यथा ग्रामीण मजबूरन आंदोलन करेंगे. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे.