दौसा. जिले में पंचायती राज विभाग की ओर से नवसृजित ग्राम पंचायतों की लिस्ट जारी करने के बाद पंचायत पुनर्गठन का विवाद एक बार फिर उभरकर सामने आ गया है. जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के देवरी को ग्राम पंचायत नहीं बनाने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि सिकराय तहसील के ग्राम देवरी के लोगों ने पंचायत पुनर्गठन से असंतोष जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुषों प्रदर्शन में मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव देवरी की आबादी शेखपुरा पंचायत से ज्यादा होने के बावजूद भी उनके गांव को पंचायत नहीं बनाया गया है.
यहां के लोगों ने कहा कि शेखपुरा देवरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे ग्रामीणों को काम-काज के लिए अनेक प्रकार की असुविधा होती है. देवरी के ग्रामीणों की मांग यह है कि उनके गांव को अधिक आबादी होने के कारण ग्राम पंचायत बनाया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी गांव को ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें- गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे BJP में शामिल, दौसा से मिल सकता है टिकट
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायतों के नव सदन के दौरान उन्होंने एसडीएमसी लेकर जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से भी मुलाकात की थी और इन सभी ने उनको देवरी को ग्राम पंचायत बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, उसके बावजूद शुक्रवार को जारी हुई नवसृजित ग्राम पंचायतों की लिस्ट में देवरी का नाम कहीं नहीं है. ऐसे में सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि अगर देवरी को ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया तो हम सभी आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे.