दौसा. जिले के सदर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद और चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. सदर थाना क्षेत्र के रूडमल का बास गांव में रविवार को दो लोगों के बीच पुराने विवाद के चलते झगड़ा और मारपीट हो गया, जिसमें हुई चाकूबाजी के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सदर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया तो एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति शिवलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया. इसमें घायल शिवलाल ने सोमवार को दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. दौसा डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि रविवार को शिवलाल मीणा नामक युवक बाइक से सदर थाना क्षेत्र के रुडमल का बास गांव में गया था.
इसी दौरान वहां एक घर के बाहर एक लड़की बैठी थी, लड़की ने शिवराम को देखकर अपने भाई संजय को बुला लिया. इसके बाद संजय मीणा और शिवराम मीणा के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें शिवराम मीणा ने संजय को चाकू मार दिया. उसके बाद संजय और उसके परिजनों ने शिवराम को पकड़ लिया व उसकी जमकर पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
इस घटना क्रम में संजय मीणा जहां चाकू लगने से घायल हुआ. वहीं शिवराम मीणा मारपीट के चलते गंभीर घायल हो गया. दोनों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से शिवराम मीणा को जयपुर रेफर कर दिया गया. सोमवार को शिवराम मीणा की मौत हो गई. घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्जकर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी महिला थाना और कोतवाली थाने में मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.