ETV Bharat / state

चूरू: विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल - चूरू न्यूज

जेड श्रेणी सुरक्षा से घिरी सादुलपुर विधायक के काफिले में एस्कार्ट में चल रही एक गाड़ी को गुरुवार के दिन ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा एनएच 52 के चूरू बाईपास पर हुआ. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Churu News, Accident of Krishna Poonia, कृष्णा पूनिया रोड एक्सीडेंट
विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले का एक्सीडेंट
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST

चूरू. जेड श्रेणी सुरक्षा से घिरी रहने वाली जिले की सादुलपुर तहसील से विधायक कृष्णा पूनिया की सुरक्षा के लिए उनके काफिले में चल रही एस्कार्ट गाड़ी को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. एनएच 52 चूरू बाईपास पर हुए इस हादसे में विधायक की सुरक्षा में चल रहे पुलिस कार में सवार पांच पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए.

विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले का एक्सीडेंट

बता दें कि पुलिसकर्मियों को गम्भीर अवस्था में विधायक की कार से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक पुलिसकर्मी की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. विधायक के काफिले में चल रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घायल पुलिसकर्मियों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

ये पढ़ें: मदेरणा को मुंह कैंसर की थेरेपी के लिए चेन्नई जाने की मिली अनुमति

वहीं हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी अस्पताल पहुंची. उन्होंने ने बताया कि वह जयपुर से सादुलपुर जा रही थी, तभी चूरू बाईपास पर गलत साइड से आए एक ट्रक ने काफिले में चल रही एस्कार्ट की गाड़ी को टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांचों पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चूरू. जेड श्रेणी सुरक्षा से घिरी रहने वाली जिले की सादुलपुर तहसील से विधायक कृष्णा पूनिया की सुरक्षा के लिए उनके काफिले में चल रही एस्कार्ट गाड़ी को गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. एनएच 52 चूरू बाईपास पर हुए इस हादसे में विधायक की सुरक्षा में चल रहे पुलिस कार में सवार पांच पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए.

विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले का एक्सीडेंट

बता दें कि पुलिसकर्मियों को गम्भीर अवस्था में विधायक की कार से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक पुलिसकर्मी की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. विधायक के काफिले में चल रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घायल पुलिसकर्मियों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

ये पढ़ें: मदेरणा को मुंह कैंसर की थेरेपी के लिए चेन्नई जाने की मिली अनुमति

वहीं हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी अस्पताल पहुंची. उन्होंने ने बताया कि वह जयपुर से सादुलपुर जा रही थी, तभी चूरू बाईपास पर गलत साइड से आए एक ट्रक ने काफिले में चल रही एस्कार्ट की गाड़ी को टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांचों पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.