मेहंदीपुर बालाजी (दाैसा). प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. पुलिस ने एक बार फिर सख्ती शुरू कर दी है. फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने बगैर मास्क निकलने वाले अनावश्यक बाजार में घूमने वाले लोगों को चेतावनी देकर कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी है.
कोरोना का संक्रमण की दुसरी लहर एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. प्रदेश सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन कराए जाने के आदेश दिए हैं. प्रशासन भी अब कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है. रविवार को मानपुर सीओ संतराम मीना और बालाजी एसएचओ सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बालाजी बाजार व बालाजी मंदिर तक भ्रमण किया.
पैदल गश्त करते हुए सभी प्रमुख रास्तों से पुलिस टीमें गुजरी. बाजार में अनावश्यक घूम रहे लोगों को रोक कर पुलिस ने समझाईश कर चेतावनी भी दी कि बाजारों में अनावश्यक नहीं घूमे. जरूरी हो तो ही घरो से बाहर नकले वह भी मास्क लगाकर ही निकले घर में रहकर सरकार की गाइडलाइन की पालन करें.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 39 CRPF के जवान भी आए चपेट में
कोविड की गाइडलाइनों का पालन करने में सहयोग करें. पुलिस का कहना है नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीकेंड कर्फ्यू का आज दूसरा दिन होने के कारण मेहंदीपुर बालाजी के बाजार बंद रहे. बालाजी मंदिर 16 तारीख से 30 तक बंद हैं. मंदिर बंद होने के कारण मेहंदीपुर बालाजी के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.