दौसा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पिछले 26 दिनों से बंद पड़े थे. लेकिन प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरु होने के बाद 20 अप्रैल को रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा एक बार फिर से शुरू कर दिए गए हैं.
एनएचएआई की टोल मैनेजर वसुंधरा राव ने बताया कि, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब भी जारी है. टोल प्लाजा शुरू तो कर दिए गए हैं, लेकिन सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसी वजह से कम से कम लोगों को काम पर बुलाया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन आसानी से किया जा सके. वहीं, सभी टोल कर्मियों और टोल पर आने जाने वाले लोगों के बीच 2 मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन की वजह से जयपुर महुआ टोल प्लाजा कंपनी के सिकंदरा और राजाधोक टोल पिछले 26 दिन से बंद चल रहे थे. जिसमें सिकंदरा टोल प्लाजा पर तकरीबन 6 करोड रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. अगर दोनों टोल का अनुमान लगाएं तो तकरीबन 15 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.