दौसा. जिले के कांदोली मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर शुक्रवार की रात को भीषण सड़क पेश (Three vehicles collided in Dausa) आया. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में जख्मी पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया तो वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामले की जांच में जुटे सदर थाना एएसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को हाईवे पर बस, बोलेरो और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों वाहनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
इसे भी पढ़ें - खून से लथपथ मिला युवती का शव, सिर और मुंह पर वार के निशान...शिनाख्ती के प्रयास जारी
इधर, हादसे के बाद हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के पड़े होने के कारण कुछ देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और हाईवे पर जाम लग गया. वहीं. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी.