दौसा. बांदीकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी की फर्जी टीम का पर्दाफाश किया है. आरोपी दुकानदारों और व्यापारियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें खुद को ACB कार्यालय का कर्मचारी बताकर रुपए ठगने का काम करते थे. वहीं रुपए नहीं देने पर उन्हें डरा धमकाकर अपहरण की वारदातों को अंजाम देकर उनसे रुपए ठगा करते थे.
मामले का खुलासा तब हुआ, जब तीनों आरोपियों ने एक बांदीकुई निवासी सौरव शर्मा के साथ मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया. पीड़ित के पिता से फोन कर 20 हजार रुपए फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने पर तीनों अभियुक्त आए दिन सौरव शर्मा को फोन करके धमकाते थे. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे. ऐसे में पीड़ित बांदीकुई पुलिस के पास पहुंचा और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में शराब ठेके की अवैध ब्रांच पर फायरिंग
सौरव शर्मा की शिकायत पर बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को विजेंद्र गुर्जर, कुमेर गुर्जर, सतीश मीणा को बांदीकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: अलवर: बानसूर में 3 नकाबपोश बदमाशों ने वरिष्ठ अध्पापक की बाइक लूटी
थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया, सभी अभियुक्त लोगों के नंबर लेकर उन्हें डरा धमकाकर एसीबी का डर दिखाकर रुपए ठगने और चौथ वसूली का काम किया करते थे. उन्होंने बांदीकुई थाना क्षेत्र में कई वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है. फिलहाल, पुलिस पूछताछ की जा रही है अन्य और भी खुलासे होने की उम्मीद है.